नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को भारत मंडपम में ‘संकल्प सप्ताह’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बता दें, यह संकल्प सप्ताह देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला प्रोग्राम है. पीएम मोदी ने इस साल की शुरुआत में इस कार्यक्रम को शुरू किया था. जिसका मकसद देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में सुधार करना है.
-
#WATCH | Artists from Meghalaya sing a song to welcome PM Modi at the 'Sankalp Saptaah' programme in Delhi. pic.twitter.com/NQGtv1NoFY
— ANI (@ANI) September 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Artists from Meghalaya sing a song to welcome PM Modi at the 'Sankalp Saptaah' programme in Delhi. pic.twitter.com/NQGtv1NoFY
— ANI (@ANI) September 30, 2023#WATCH | Artists from Meghalaya sing a song to welcome PM Modi at the 'Sankalp Saptaah' programme in Delhi. pic.twitter.com/NQGtv1NoFY
— ANI (@ANI) September 30, 2023
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि समान आवास मॉडल का पालन करने वाले पिछले प्रशासनों के विपरीत, हमारी सरकार ने स्थानीय रूप से प्राप्त सामग्रियों के उपयोग को प्राथमिकता दी है और निर्माण में मालिक-संचालित दृष्टिकोण लागू किया है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक पंचायतें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं. पीएम ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने देश के 112 जिलों के 25 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन बदल दिया है. उनके जीवन की गुणवत्ता में भी बदलाव आया है.
आकांक्षी जिला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस तरह एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को सफलता मिली है, उसी तरह एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम भी 100 प्रतिशत सफल होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर संसाधन का सही तरीके से इस्तेमाल करना लाभकारी होता है.