ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट के योगदान को सराहा - राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट के योगदान की सराहना की.

Etv BharatPM Modi lauds the contribution of doctors chartered accountants
Etv Bharatप्रधानमंत्री मोदी ने चिकित्सकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट के योगदान को सराहा
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस' के मौके पर चिकित्सकों के योगदान की सराहना की. मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर, मैं पूरे डॉक्टर समुदाय के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. यहां तक कि सबसे अभूतपूर्व समय में भी, चिकित्सकों ने उच्चतम स्तर के साहस, निस्वार्थता और दृढ़ता का उदाहरण पेश किया है. उपचार से परे उनका समर्पण हमारे समाज को उम्मीद और मजबूती देता है.'

प्रसिद्ध चिकित्सक बिधान चंद्र रॉय की याद में एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. रॉय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे थे. उनका जन्मदिन और पुण्यतिथि इसी दिन पड़ती है. एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस’ पर इन पेशेवरों की सेवाओं की भी सराहना की. ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) की स्थापना एक जुलाई 1949 को हुई थी.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर, हम एक ऐसे पेशेवर समुदाय का सम्मान करते हैं जो हमारे देश के प्रमुख वित्तीय वास्तुकारों में से एक है. उनका विश्लेषणात्मक कौशल और दृढ़ प्रतिबद्धता हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है. उनकी विशेषज्ञता एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद करती है.'

ये भी पढ़ें- 17th Indian Cooperative Congress : प्रधानमंत्री आज 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को करेंगे संबोधित

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी डॉक्टरों और सीए को शुभकामनाएं दीं. शाह ने ट्वीट किया, 'डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, जो हमारे स्वास्थ्य और खुशहाली की रक्षा करते हैं. मानवता की सेवा के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने हमारी दुनिया में बदलाव किया है और ऐसा करना जारी रहेगा. नेक चिकित्सकों और जीवनरक्षकों को सलाम.'

एक अन्य ट्वीट में, शाह ने कहा, 'सीए दिवस पर मैं उन सभी प्रतिभाशाली चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने पारदर्शी कॉर्पोरेट प्रशासन के प्रति अपने समर्पण से उत्कृष्टता के चमकदार मानक स्थापित किए हैं.' हमारी अर्थव्यवस्था के पहियों को हर मौसम में चालू रखने के लिए आभार.'

(एजेंसियां)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस' के मौके पर चिकित्सकों के योगदान की सराहना की. मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर, मैं पूरे डॉक्टर समुदाय के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. यहां तक कि सबसे अभूतपूर्व समय में भी, चिकित्सकों ने उच्चतम स्तर के साहस, निस्वार्थता और दृढ़ता का उदाहरण पेश किया है. उपचार से परे उनका समर्पण हमारे समाज को उम्मीद और मजबूती देता है.'

प्रसिद्ध चिकित्सक बिधान चंद्र रॉय की याद में एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है. रॉय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे थे. उनका जन्मदिन और पुण्यतिथि इसी दिन पड़ती है. एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस’ पर इन पेशेवरों की सेवाओं की भी सराहना की. ‘इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) की स्थापना एक जुलाई 1949 को हुई थी.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस पर, हम एक ऐसे पेशेवर समुदाय का सम्मान करते हैं जो हमारे देश के प्रमुख वित्तीय वास्तुकारों में से एक है. उनका विश्लेषणात्मक कौशल और दृढ़ प्रतिबद्धता हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है. उनकी विशेषज्ञता एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मदद करती है.'

ये भी पढ़ें- 17th Indian Cooperative Congress : प्रधानमंत्री आज 17वीं भारतीय सहकारी कांग्रेस को करेंगे संबोधित

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी डॉक्टरों और सीए को शुभकामनाएं दीं. शाह ने ट्वीट किया, 'डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं, जो हमारे स्वास्थ्य और खुशहाली की रक्षा करते हैं. मानवता की सेवा के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने हमारी दुनिया में बदलाव किया है और ऐसा करना जारी रहेगा. नेक चिकित्सकों और जीवनरक्षकों को सलाम.'

एक अन्य ट्वीट में, शाह ने कहा, 'सीए दिवस पर मैं उन सभी प्रतिभाशाली चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं, जिन्होंने पारदर्शी कॉर्पोरेट प्रशासन के प्रति अपने समर्पण से उत्कृष्टता के चमकदार मानक स्थापित किए हैं.' हमारी अर्थव्यवस्था के पहियों को हर मौसम में चालू रखने के लिए आभार.'

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.