ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की विभिन्न जनजातियों के सामुदायिक नेताओं से की मुलाकात - जनजातियों के सामुदायिक नेताओं से की मुलाकात

पीएम मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को अपने आवास पर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की विभिन्न जनजातियों के सामुदायिक नेताओं से मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर.

Prime Minister Narendra Modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : May 16, 2023, 8:46 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को अपने आवास पर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की विभिन्न जनजातियों के सामुदायिक नेताओं से यहां मुलाकात की और इस दौरान उनकी गुजरात यात्रा के अनुभवों और अरुणाचल तथा गुजरात के बीच ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद थे.

उनकी गुजरात की यात्रा पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी (Rukmini, the wife of Lord Krishna) के बारे में माना जाता है कि वह अरुणाचल से थीं. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गुजरात, खासकर केवड़िया और गिफ्ट सिटी की यात्रा के उनके अनुभव के बारे में जानकारी ली.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Arunachal Chief Minister Pema Khandu) ने कहा कि यह पहली बार है जब इन आदिवासी नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद किया है. उन्होंने इस बैठक को ऐतिहासिक बताया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से असम के साथ उनके राज्य से संबंधित सहित कई अन्य लंबित सीमा मुद्दों को हल किया गया है. कई आदिवासी नेताओं ने अरुणाचल प्रदेश में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए मोदी की प्रशंसा की. आदिवासी नेताओं में से एक चाउ सिहराजा चौटांग ने बैठक को एक यादगार अनुभव बताया, जबकि एक अन्य नेता पी जी तागो ने अरुणाचल की मदद के लिए मोदी की सराहना की.

गौरतलब है कि मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने 'रोजगार मेले' के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए जाने से नौकरियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है.

पढ़ें- Rozgar Mela: भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होने से सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ: मोदी

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को अपने आवास पर अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की विभिन्न जनजातियों के सामुदायिक नेताओं से यहां मुलाकात की और इस दौरान उनकी गुजरात यात्रा के अनुभवों और अरुणाचल तथा गुजरात के बीच ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद थे.

उनकी गुजरात की यात्रा पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भगवान कृष्ण की पत्नी रुक्मिणी (Rukmini, the wife of Lord Krishna) के बारे में माना जाता है कि वह अरुणाचल से थीं. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गुजरात, खासकर केवड़िया और गिफ्ट सिटी की यात्रा के उनके अनुभव के बारे में जानकारी ली.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Arunachal Chief Minister Pema Khandu) ने कहा कि यह पहली बार है जब इन आदिवासी नेताओं ने प्रधानमंत्री के साथ संवाद किया है. उन्होंने इस बैठक को ऐतिहासिक बताया.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से असम के साथ उनके राज्य से संबंधित सहित कई अन्य लंबित सीमा मुद्दों को हल किया गया है. कई आदिवासी नेताओं ने अरुणाचल प्रदेश में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए मोदी की प्रशंसा की. आदिवासी नेताओं में से एक चाउ सिहराजा चौटांग ने बैठक को एक यादगार अनुभव बताया, जबकि एक अन्य नेता पी जी तागो ने अरुणाचल की मदद के लिए मोदी की सराहना की.

गौरतलब है कि मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मोदी ने 'रोजगार मेले' के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और कहा कि सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए जाने से नौकरियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है.

पढ़ें- Rozgar Mela: भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होने से सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ: मोदी

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.