नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रमंडल 2022 खेलों के सभी पदक विजेताओं से बातचीत की. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं के साथ आमने सामने बातचीत की. इससे पहले पीएम मोदी ने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के पदक विजेताओं के दल की मेजबानी की थी. पीएम मोदी ने पहले ही देश के लिए मेडल जीतने वाले हर एथलीट को शुभकामनाएं दी थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,' पिछली बार की तुलना में इस बार हमने 4 नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया है. लॉन बाउल्स से लेकर एथलेटिक्स तक, अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है. इस प्रदर्शन से देश में नए खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बहुत बढ़ने वाला है. आप सभी तो वहां मुकाबला कर रहे थे, लेकिन यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे.
देर रात तक आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नजर थी. बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे. दो दिन बाद देश आजादी के 75 वर्ष पूरा करने वाला है. एक गर्व की बात है कि देश आप सभी की मेहनत से एक प्रेरणादायक उपलब्धि के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है.
-
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacted with the Indian contingent that participated in #CWG22, today. Union Sports Minister Anurag Thakur and MoS Sports Nisith Pramanik were also present at the occasion. #CommonwealthGames2022
— ANI (@ANI) August 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: PMO) pic.twitter.com/IpP9N9NaHJ
">#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacted with the Indian contingent that participated in #CWG22, today. Union Sports Minister Anurag Thakur and MoS Sports Nisith Pramanik were also present at the occasion. #CommonwealthGames2022
— ANI (@ANI) August 13, 2022
(Source: PMO) pic.twitter.com/IpP9N9NaHJ#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacted with the Indian contingent that participated in #CWG22, today. Union Sports Minister Anurag Thakur and MoS Sports Nisith Pramanik were also present at the occasion. #CommonwealthGames2022
— ANI (@ANI) August 13, 2022
(Source: PMO) pic.twitter.com/IpP9N9NaHJ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय दल से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है. मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रमंडल खेल-2022 में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय दल से आज अपने आवास पर मुलाकात करने को लेकर उत्सुक हूं. खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है.’
यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं के साथ आमने सामने से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी पहले ही देश के लिए मेडल जीतने वाले हर एथलीट को शुभकामनाएं दे चुके हैं. इस कार्यक्रम में पदक जीतने के बाद भारतीय एथलीटों को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का रुख किया था. पीएम मोदी ने उन खिलाड़ियों को भी शुभकामनाएं दीं जो अच्छा प्रदर्शन करने ने असफल रहे. 28 जुलाई से 8 अगस्त तक, लगभग 200 भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 16 विभिन्न खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की.
भारत ने अपने राष्ट्रमंडल खेल 2022 अभियान को 61 पदक (22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य) के साथ चौथे स्थान पर समेटा. कुश्ती ने छह स्वर्ण सहित 12 पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि भारोत्तोलन में 10 पदक शामिल थे. भारत ने अपने राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में अब तक का अपना चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कुल 101 पदक हैं जब खेल 2010 में घर पर आयोजित किए गए थे.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी इतिहास रच दिया क्योंकि उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल के पहले टी20 इवेंट में रजत पदक जीता था. मेगा इवेंट का एक प्रमुख आकर्षण निकहत जरीन द्वारा स्वर्ण पदक हासिल करना था. महिलाओं के 50 किग्रा लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में पदक जीतने के बाद, जरीन ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वह अपने मुक्केबाजी दस्ताने पर अपना ऑटोग्राफ लेंगी.
भारतीय स्टार मुक्केबाज और विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने रविवार को महिलाओं के 50 किग्रा (लाइट फ्लाईवेट) के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ली एमसी नौल को हराया. जरीन ने अपने 'विश्व चैंपियन' के दर्जे को बरकरार रखा क्योंकि वह तीनों राउंड में कार्ली पर हावी रही. प्राप्त अंकों के आधार पर उसने 5-0 से जीत दर्ज की. निखत जरीन ने 07 अगस्त को गोल्ड मेडल जीतने के बाद एजेंसी को बताया, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने पिछली बार उनके साथ एक सेल्फी ली थी और अब एक नई लेना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें- वेटिंलेटर पर सलमान रुश्दी, हमले में एक आंख गंवाने की आंशका
पिछली बार, मैंने अपनी टी-शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लिया था, अब मैं इसे अपने बॉक्सिंग ग्लव्स पर लूंगी.' कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सोमवार को बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में शानदार समापन समारोह के साथ समापन हुआ. राष्ट्रमंडल खेलों का झंडा विक्टोरिया के गवर्नर को भेंट किया गया. ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का अगला मेजबान होगा.