ETV Bharat / bharat

Pm Modi inaugurates Bengaluru Metro : बेंगलुरु में बहुप्रतीक्षित व्हाइटफील्ड मेट्रो लाइन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कर्नाटक के बेंगलुरुर में शानिवार को कृष्णाराजपुरा से व्हाइटफील्ड तक नई मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के साथ ही मेट्रो में सफर किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों, मेट्रो के कर्मचारियों से बात की.

Modi inaugurates White Field Krishnarajpura Metro Line
मेट्रो लाइन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 4:40 PM IST

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को 4,249 करोड़ रुपये की लागत से 13.71 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. कृष्णाराजपुरा से व्हाइटफील्ड तक नई मेट्रो को हरी झंडी देने के साथ ही प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ मेट्रो ट्रेन से सफर किया. इसके साथ ही अब नम्मा मेट्रो को देश का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होने का गौरव मिल गया है.

मेट्रो में सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रो के कर्मचारियों और निर्माण मजदूरों के साथ बात की. हालांकि निर्माणाधीन 15.81 किलोमीटर खंड में से केवल 13.71 किलोमीटर को आज से यातायात के लिए खोल दिया गया है. इसके चालू हो जाने से यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी. बता दें कि इस मेट्रो रूट पर कृष्णराजपुरा, सिंगय्यानपल्ली, गरुड़चारपल्ली, हुडी, सीतारामपल्ली, कुंडलहल्ली, नल्लूर हल्ली, श्री सत्यसाई अस्पताल, पट्टंदूर अग्रहारा, कडुगोडी ट्री पार्क, होप फार्म चन्नासंद्रा, व्हाइट फील्ड सहित कुल 12 स्टेशन हैं.

देश की दूसरी सबसे बड़ी मेट्रो: दिल्ली मेट्रो को देश में सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होने का गौरव प्राप्त है. इसके बाद हैदराबाद मेट्रो दूसरे पायदान पर थी, लेकिन आज एक नई लाइन के उद्घाटन के साथ, बेंगलोर की मेट्रो हैदराबाद को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इसके साथ ही नम्मा मेट्रो देश में दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क हो गया है. नम्मा मेट्रो में अब कुल 69.66 किमी का मेट्रो नेटवर्क है, जिसमें आज का 13.71 किमी को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सरगर्मी तेज हो गई है. इसी के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों के नेताओं का दौरा और सभाओं का दौर शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें - PM Modi Visit To Karnataka : पीएम मोदी कर्नाटक पहुंचे, दावणगेरे में रैली को करेंगे संबोधित

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को 4,249 करोड़ रुपये की लागत से 13.71 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. कृष्णाराजपुरा से व्हाइटफील्ड तक नई मेट्रो को हरी झंडी देने के साथ ही प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ मेट्रो ट्रेन से सफर किया. इसके साथ ही अब नम्मा मेट्रो को देश का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होने का गौरव मिल गया है.

मेट्रो में सफर के दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रो के कर्मचारियों और निर्माण मजदूरों के साथ बात की. हालांकि निर्माणाधीन 15.81 किलोमीटर खंड में से केवल 13.71 किलोमीटर को आज से यातायात के लिए खोल दिया गया है. इसके चालू हो जाने से यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी. बता दें कि इस मेट्रो रूट पर कृष्णराजपुरा, सिंगय्यानपल्ली, गरुड़चारपल्ली, हुडी, सीतारामपल्ली, कुंडलहल्ली, नल्लूर हल्ली, श्री सत्यसाई अस्पताल, पट्टंदूर अग्रहारा, कडुगोडी ट्री पार्क, होप फार्म चन्नासंद्रा, व्हाइट फील्ड सहित कुल 12 स्टेशन हैं.

देश की दूसरी सबसे बड़ी मेट्रो: दिल्ली मेट्रो को देश में सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क होने का गौरव प्राप्त है. इसके बाद हैदराबाद मेट्रो दूसरे पायदान पर थी, लेकिन आज एक नई लाइन के उद्घाटन के साथ, बेंगलोर की मेट्रो हैदराबाद को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. इसके साथ ही नम्मा मेट्रो देश में दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क हो गया है. नम्मा मेट्रो में अब कुल 69.66 किमी का मेट्रो नेटवर्क है, जिसमें आज का 13.71 किमी को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सरगर्मी तेज हो गई है. इसी के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों के नेताओं का दौरा और सभाओं का दौर शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें - PM Modi Visit To Karnataka : पीएम मोदी कर्नाटक पहुंचे, दावणगेरे में रैली को करेंगे संबोधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.