मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और दो उपनगरीय ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया.
वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. मोदी ने कहा, 'योजना और क्रियान्वयन में समन्वय की कमी के कारण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पहले खिंचती रहती थीं, लेकिन हमने उस दृष्टिकोण को बदल दिया है. हमने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टरप्लान बनाया है.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि बरसों से हमारे यहां एक सोच हावी रही कि जो साधन-संसाधन गरीब, मिडिल क्लास इस्तेमाल करता है, उस पर निवेश मत करो. इस वजह से भारत के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की चमक हमेशा फीकी ही रही. लेकिन अब भारत उस पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई महानगर ने आज़ाद भारत की प्रगति में अपना अहम योगदान दिया है. अब प्रयास है कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी मुंबई का सामर्थ्य कई गुना बढ़े. इसलिए मुंबई में 21वीं सदी के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर हमारा विशेष फोकस है.
आज से सेंट्रल रेलवे लाइन पर 36 नई लोकल चलने जा रही हैं, इनमें से भी अधिकतर एसी ट्रेनें हैं. ये लोकल की सुविधा को विस्तार देने, लोकल को आधुनिक बनाने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है.
एक अधिकारी ने कहा कि दो नई लाइन के शुरू होने से मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर 36 अतिरिक्त उपनगरीय सेवाएं शुरू हो जाएंगी और वातानुकूलित लोकल ट्रेनों की संख्या 10 से बढ़कर 44 हो जाएंगी.
कल्याण मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन है. देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात कल्याण में एक साथ हो जाता है और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) की ओर चला जाता है.
पढ़ें- पीएम मोदी 19 फरवरी को इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजी संयंत्र का करेंगे उद्घाटन
(पीटीआई-भाषा)