ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने तमिलनाडु में 11 मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन, बोले- मेडिकल में 80% सीटें बढ़ीं - new medical colleges inauguration in Tamil Nadu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने चेन्नई में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ क्लासिकल तमिल के नए कैंपस का भी उद्घाटन किया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, राज्यपाल आर एन रवि और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

PM Modi inaugurates 11 new medical colleges
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 7:07 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि जीवन में एक बार आने वाली कोविड-19 जैसी महामारी ने स्वास्थ्य क्षेत्र की महत्ता को फिर से स्थापित किया है और आने वाला समय उसी का होगा, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी) के नए परिसर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के कई कदम उठाए हैं और वह आने वाल समय में भारत को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं के केंद्र के रूप में देखते हैं.

उन्होंने कहा, 'जीवन में एक बार आने वाली कोविड-19 जैसी महामारी ने स्वास्थ्य क्षेत्र की महत्ता को पुन: स्थापित किया है. भविष्य उसी का होगा जो समाज स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करेगा. भारत सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई सुधार किए हैं.' उन्होंने कहा, महामारी से सीख लेते हुए हम अपने नागरिकों के लिए समावेशी और गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.

कोविड-19 रोधी टीकों का दायरा 15 से 18 वर्ष के किशोरों और साठ साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए एहतियाती खुराक दिए जाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान भी शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है.

उन्होंने कहा, 'वर्ष 2014 में देश में जहां सात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञन संस्थान (एम्स) स्तर के संस्थान थे, वहीं आज देश में इनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई है. इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को पारदर्शितर के लिए भी सुधार के कई कदम उठाए गए हैं.' उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देश में जहां सिर्फ 387 मेडिकल कॉलेज थे वहीं पिछले सात सालों में इनकी संख्या बढ़कर 596 हो गई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के चिकित्सकों के कौशल को देखते हुए वह कह सकते हैं कि भारत में मेडिकल टूरिज्म (चिकित्सा पर्यटन) का केंद्र बनने के लिए सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं. उन्होंने चिकित्सा समुदाय से टेलीमेडीसिन को अपनाने का भी आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पहले स्नातक और परास्नातक स्तर पर 82,000 सीटें थी, लेकिन यह आंकड़ा बढ़कर 1.48 लाख है जो करीब 80% का उछाल है.

यह भी पढ़ें- युवाओं में है पारंपरिक जटिलताओं को दूर करने की क्षमता : पीएम मोदी

इन नए मेडिकल कॉलेजों से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 1450 तक बढ़ जाएंगी. नए मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किए गए हैं, जिसमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं. जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं, उनमें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी जिले शामिल हैं.

केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी) का नया परिसर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित है, जिसे 24 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. अभी तक किराए के भवन से संचालित होने वाला सीआईसीटी अब नए तीन मंजिला परिसर से संचालित होगा. नया परिसर एक विशाल पुस्तकालय, एक ई-लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल और एक मल्टीमीडिया हॉल से सुसज्जित है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि जीवन में एक बार आने वाली कोविड-19 जैसी महामारी ने स्वास्थ्य क्षेत्र की महत्ता को फिर से स्थापित किया है और आने वाला समय उसी का होगा, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी) के नए परिसर का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के कई कदम उठाए हैं और वह आने वाल समय में भारत को गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं के केंद्र के रूप में देखते हैं.

उन्होंने कहा, 'जीवन में एक बार आने वाली कोविड-19 जैसी महामारी ने स्वास्थ्य क्षेत्र की महत्ता को पुन: स्थापित किया है. भविष्य उसी का होगा जो समाज स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश करेगा. भारत सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई सुधार किए हैं.' उन्होंने कहा, महामारी से सीख लेते हुए हम अपने नागरिकों के लिए समावेशी और गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं.

कोविड-19 रोधी टीकों का दायरा 15 से 18 वर्ष के किशोरों और साठ साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए एहतियाती खुराक दिए जाने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान भी शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है.

उन्होंने कहा, 'वर्ष 2014 में देश में जहां सात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञन संस्थान (एम्स) स्तर के संस्थान थे, वहीं आज देश में इनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई है. इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को पारदर्शितर के लिए भी सुधार के कई कदम उठाए गए हैं.' उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में देश में जहां सिर्फ 387 मेडिकल कॉलेज थे वहीं पिछले सात सालों में इनकी संख्या बढ़कर 596 हो गई है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के चिकित्सकों के कौशल को देखते हुए वह कह सकते हैं कि भारत में मेडिकल टूरिज्म (चिकित्सा पर्यटन) का केंद्र बनने के लिए सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं. उन्होंने चिकित्सा समुदाय से टेलीमेडीसिन को अपनाने का भी आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में पहले स्नातक और परास्नातक स्तर पर 82,000 सीटें थी, लेकिन यह आंकड़ा बढ़कर 1.48 लाख है जो करीब 80% का उछाल है.

यह भी पढ़ें- युवाओं में है पारंपरिक जटिलताओं को दूर करने की क्षमता : पीएम मोदी

इन नए मेडिकल कॉलेजों से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 1450 तक बढ़ जाएंगी. नए मेडिकल कॉलेज लगभग 4,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्थापित किए गए हैं, जिसमें से लगभग 2,145 करोड़ रुपये केंद्र सरकार और बाकी तमिलनाडु सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं. जिन जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं, उनमें विरुधुनगर, नमक्कल, नीलगिरी, तिरुपुर, तिरुवल्लूर, नागपट्टिनम, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्णागिरी जिले शामिल हैं.

केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी) का नया परिसर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित है, जिसे 24 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. अभी तक किराए के भवन से संचालित होने वाला सीआईसीटी अब नए तीन मंजिला परिसर से संचालित होगा. नया परिसर एक विशाल पुस्तकालय, एक ई-लाइब्रेरी, सेमिनार हॉल और एक मल्टीमीडिया हॉल से सुसज्जित है.

Last Updated : Jan 12, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.