नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (सोमवार) उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे और यहां लगभग 339 करोड़ रुपये में नवनिर्मित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी बनारस पहुंचेंगे और काल भैरव दर्शन पूजन करने के बाद लगभग डेढ़ घंटे के लिए विश्वनाथ कॉरिडोर में उपस्थित रहेंगे. यहां पर 15 मिनट की विशेष पूजा और फिर संतो के साथ पद्म पुरस्कार पाने वाले काशी के विशिष्ट जनों और 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 21 उप मुख्यमंत्रियों के साथ लगभग ढाई हजार लोगों की भीड़ को विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में बनाए गए मंदिर चौक में ही संबोधित करेंगे. इस दौरान, प्रधानमंत्री बिहार और नागालैंड के उप मुख्यमंत्रियों के साथ असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री पहले काल भैरव मंदिर जाएंगे. इसके बाद दोपहर एक बजे पीएम मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे. वह श्री काशी विश्वनाथ धाम के फेज-1 का उद्घाटन करेंगे. शाम 6 बजे गंगा आरती दर्शन करेंगे.
14 दिसंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे पीएम मोदी वाराणसी के स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
दूसरी तरफ, काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
इस पर पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि काशी विश्वनाथ धाम परियोजना काशी की आध्यात्मिक जीवंतता को जोड़ेगी.
पीएम मोदी ने यह भी ट्वीट किया कि 13 दिसंबर एक ऐतिहासिक दिन है. काशी में एक विशेष कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा. इससे काशी की आध्यात्मिक जीवंतता बढ़ेगी.
उन्होंने ट्वीट के जरिये इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की शाम को उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि यह धाम वाराणसी को एक नई वैश्विक पहचान देगा.
उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर को देश और दुनिया के लिए एक नए 'धाम' के रूप में पेश किया जाएगा. इसका उद्घाटन सोमवार को पीएम मोदी करेंगे, जिनके दृष्टिकोण और मार्गदर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह 'धाम' वाराणसी को एक नया वैश्विक पहचान देगा.
काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि शहर उत्साह से भर गया है, क्योंकि मंदिर वर्षों बाद 'विश्वनाथ धाम' बनने के लिए तैयार है. पीएम मोदी 13 दिसंबर को गलियारे का उद्घाटन करेंगे. वाराणसी में 251 सालों के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य विश्वनाथ धाम में परिवर्तित किए जाने के संकल्प की पूर्णाहुति होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो संकल्प लिया था वह आज पूर्ण हो जाएगा.
बता दें कि महत्वपूर्ण बात यह है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के 'ज्योतिर्लिंग' को अन्य 12 ज्योतिर्लिंगों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इसलिए यहां लाखों भक्त पूजा-अर्चना करने आते हैं. पहले यह मंदिर केवल 2,000 मीटर की दूरी पर स्थित था, लेकिन अब इसे 50,000 वर्ग मीटर में विस्तार किया गया है.