नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत एक निर्णायक मोड़ पर है और उसके पास कोविड-19 महामारी के बाद उभर रही नई विश्व व्यवस्था को आकार देने की ताकत है. देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया कि वे देश की क्षमता को साकार करने का अवसर न गंवाएं क्योंकि इस अवधि में लिए गए निर्णय और बलिदान अगले 1,000 वर्षों तक देश को प्रभावित करेंगे. उन्होंने कहा, "आज हमारे पास जनसांख्यिकी, लोकतंत्र, विविधता है और इस 'त्रिवेणी' (तीन कारक) में भारत के हर सपने को सच करने की क्षमता है."
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भर के विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भारत को रोका नहीं जा सकता. उन्होंने कहा, "द्वितीय विश्व युद्ध के बाद एक नई विश्व व्यवस्था उभरी है, मैं स्पष्ट रूप से एक नई विश्व व्यवस्था देख सकता हूं. कोविड-19 के बाद एक नया भू-राजनीतिक समीकरण तेजी से आकार ले रहा है. मैं बदलती दुनिया को आकार देने में 140 करोड़ भारतीयों की ताकत देख सकता हूं. आप निर्णायक मोड़ पर हैं." अपने करीब 90 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में अपनी सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों को रेखांकित किया जिनमें देश की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और समाज के गरीब एवं वंचित तबकों का कल्याण शामिल है.
- — PMO India (@PMOIndia) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2023
">— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2023
उन्होंने मणिपुर में हाल में हुई हिंसा सहित देश की विभिन्न घटनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में स्थिति में सुधार हो रहा है. अपने लगातार 10वें स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में लोगों ने देश को आगे ले जाने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, "भारत अस्थिरता के युग से मुक्त हो गया है. 2014 में हम 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थे. आज 140 करोड़ नागरिकों के प्रयासों से हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. यह यूं ही नहीं हुआ. भ्रष्टाचार के जिस दानव ने देश को अपने चंगुल में जकड़ रखा था- हमने उसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई."
'राष्ट्र सर्वप्रथम' को अपनी सरकार की नीतियों का आधार बताते हुए मोदी ने कहा कि लोगों ने 2014 और 2019 में ऐसी सरकार बनाई जिससे उन्हें सुधारों को आगे बढ़ाने की ताकत मिली. मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा है और उन्हें विश्वास है कि देश ने जो कुछ भी हासिल किया है, वह दुनिया में स्थिरता की गारंटी लेकर आया है. उन्होंने कहा, "अब न तो हमारे दिमाग में और न ही दुनिया के दिमाग में कोई किंतु-परंतु है. एक विश्वास विकसित हुआ है. अब गेंद हमारे पाले में है. हमें इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए."
- — PMO India (@PMOIndia) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2023
">— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2023
पढ़ें : भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण के खिलाफ जंग जारी रहेगी : पीएम मोदी
लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में 2,000 से अधिक मेहमानों ने भाग लिया, जिसमें मंत्री, राजनयिक, अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के 400 सरपंच, पूरे भारत से 50 नर्स और उनके परिवार और स्कूलों के 50 असाधारण शिक्षक शामिल थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की प्रगति को केवल दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से ही बल नहीं मिल रहा है बल्कि अब तो टियर-2 शहरों के युवा भी देश की प्रगति में समान प्रभाव पैदा कर रहे हैं. मोदी ने कहा, "युवाओं के लिए मेरा संदेश है कि अवसरों की कोई कमी नहीं है, यह देश आपको, जितने चाहें, उतने अवसर देने के लिए तैयार है." यह सुनिश्चित करते हुए कि भारत की क्षमता और संभावनाएं विश्वास की नई ऊंचाइयों को पार करने जा रही हैं, उन्होंने कहा कि विश्वास की ये नई ऊंचाइयां नई क्षमताओं के साथ आगे बढ़ेंगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत को जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर मिला है और पिछले एक साल में जिस तरह से देश के कोने-कोने में जी-20 के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, उन्होंने दुनिया को भारत के आम आदमी की क्षमता और भारत की विविधता से अवगत कराया है. उन्होंने राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की तीन बुराइयों से छुटकारा पाने का भी आग्रह किया. मोदी ने कहा, "भ्रष्टाचार ने भारत की क्षमता को बुरी तरह प्रभावित किया है और यह मोदी के जीवन की प्रतिबद्धता है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा."
(पीटीआई-भाषा)