ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी गुजरात यात्रा : बिंदी से बनी 100 फीट लंबी पेंटिंग से होगा स्वागत - modi to be welcomed with a painting made of bindi

गुजरात में स्वनिधि योजनाओं से अपनी स्थिति संवारने वाली कुछ महिलाओं ने एक पेंटिंग बनाई है. यह पेंटिंग बिंदी से बनाई गई है. वे पीएम मोदी का इस पेंटिंग से स्वागत करेंगी. पीएम मोदी 18 जून को गुजरात दौरे पर रहेंगे. (PM Modi Gujarat visit).

painting made from bindi
बिंदी से पेंटिंग बनाती महिलाएं
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 10:44 PM IST

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को गुजरात जाएंगे. यहां पर उनके स्वागत की विशेष तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में स्वनिधि योजना की लाभार्थी महिलाओं ने बिंदी से एक पेंटिंग बनाई है. यह सौ फीट लंबी है. पीएम का आभार व्यक्त करने के लिए इन महिलाओं ने यह अनोखा तरीका अपनाया है. (PM Modi Gujarat visit).

इन महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना ने शहर में 6,000 से अधिक महिलाओं के स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त किया है. इसलिए वे पीएम का आभार प्रकट करना चाहती हैं.

100 फीट लंबी पेंटिंग- पीएम स्वनिधि योजना के प्रणेता पीएम मोदी का वेलकम करने के लिए महिलाएं बडी ही उत्सुक दिख रही हैं. महिलाओं ने बिंदी से 100 फीट लंबे कपडे पर अनोखी पेंटिंग बनाई है.

बिंदी से पेंटिंग बनाती हुई महिलाएं

आपको बता दें कि मोदी सरकार देश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की स्कीमें चला रखीं हैं. इन स्कीमों के जरिए सरकार लोगों को आर्थिक और सोशल सिक्योरिटी देती है. इन्हीं स्कीमों में एक स्कीम का नाम है - प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना (PM SVANidhi Yojana). इसकी शुरुआत 2 जुलाई 2020 में की गई थी. इसके जरिए 24 मार्च 2020 से पहले रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों को सरकार लोन की सुविधा देती है. यह लोन गारंटी फ्री रहता है. पहले इस लोन की समय सीमा मार्च 2022 तक तय की गई थी, जिसे बढ़कर अब दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है. ज्ञात हो कि कोरोना काल में छोटे व्यवसायियों को व्यवसायिक रोजगार में व्यवधान के कारण आवश्यक पूंजी प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढे़ं : 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी पीएम की मां, आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे मोदी

गांधीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को गुजरात जाएंगे. यहां पर उनके स्वागत की विशेष तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में स्वनिधि योजना की लाभार्थी महिलाओं ने बिंदी से एक पेंटिंग बनाई है. यह सौ फीट लंबी है. पीएम का आभार व्यक्त करने के लिए इन महिलाओं ने यह अनोखा तरीका अपनाया है. (PM Modi Gujarat visit).

इन महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस योजना ने शहर में 6,000 से अधिक महिलाओं के स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त किया है. इसलिए वे पीएम का आभार प्रकट करना चाहती हैं.

100 फीट लंबी पेंटिंग- पीएम स्वनिधि योजना के प्रणेता पीएम मोदी का वेलकम करने के लिए महिलाएं बडी ही उत्सुक दिख रही हैं. महिलाओं ने बिंदी से 100 फीट लंबे कपडे पर अनोखी पेंटिंग बनाई है.

बिंदी से पेंटिंग बनाती हुई महिलाएं

आपको बता दें कि मोदी सरकार देश के गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की स्कीमें चला रखीं हैं. इन स्कीमों के जरिए सरकार लोगों को आर्थिक और सोशल सिक्योरिटी देती है. इन्हीं स्कीमों में एक स्कीम का नाम है - प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना (PM SVANidhi Yojana). इसकी शुरुआत 2 जुलाई 2020 में की गई थी. इसके जरिए 24 मार्च 2020 से पहले रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों को सरकार लोन की सुविधा देती है. यह लोन गारंटी फ्री रहता है. पहले इस लोन की समय सीमा मार्च 2022 तक तय की गई थी, जिसे बढ़कर अब दिसंबर 2024 तक कर दिया गया है. ज्ञात हो कि कोरोना काल में छोटे व्यवसायियों को व्यवसायिक रोजगार में व्यवधान के कारण आवश्यक पूंजी प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढे़ं : 18 जून को 100 साल की हो जाएंगी पीएम की मां, आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे मोदी

Last Updated : Jun 16, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.