लखनऊ : यूपी के ODOP के उत्पादों ने विश्व पटल पर धूम मचाई है. यूपी के बने उत्पादों का जलवा जी-7 की समिट में दिखा. दरअसल, जी-7 समूह सम्मेलन का मंगलवार को समापन हो गया. जी-7 सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हुए. इस मौके पर पीएम मोदी ने समिट में शामिल होने वाले देशों के प्रेसिडेंट व प्रधानमंत्रियों को भारत में निर्मित ओडीओपी (ODOP) के उत्पाद भेंट किए.
समिट में पीएम मोदी ने यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन को बनारस की गुलाबी मीनाकारी का उपहार भेंट किया. इसी तरह उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री को ब्लैक पॉटरी के उत्पाद भेंट किए. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को पीएम मोदी ने बुलंदशहर के प्लेटिनम हैंड पेंटेड टी- सेट, फ्रांस के प्रेसिडेंट को कन्नौज का इत्र लखनऊ के जरी जरदोजी के बॉक्स में गिफ्ट किया.
इसके अलावा पीएम ने इटली के प्रधानमंत्री को आगरा का बना मार्बल इनले टेबल टॉप तोहफे में दिया. वहीं, जर्मन चांसलर को मुरादाबाद के पीतल से बने खूबसूरत पॉट गिफ्ट किए. इसी प्रकार पीएम ने सेनेगल प्रेसीडेंट को प्रयागराज की मूंज बास्केट और सीतापुर की कॉटन दरी गिफ्ट की. इंडोनेशियन प्रेसीडेंट को राम दरबार की प्रतिमूर्ति तोहफे में दी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि प्रधानमंत्री ने @G7 समिट हेतु अपने जर्मनी प्रवास पर सेनेगल के राष्ट्रपति @Macky_Sall जी को उ.प्र. में हाथ से निर्मित हुईं प्रसिद्ध मूंज की टोकरियां और कपास की दरी भेंट कर राज्य की 'कला परंपरा' को विश्व में नया आयाम प्रदान किया है.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने फ्रांस के मा. राष्ट्रपति श्री @EmmanuelMacron जी को हस्तशिल्प 'जरी-जरदोजी' से बने बॉक्स में उ.प्र. में निर्मित विभिन्न अमूल्य उपहार भेंट किए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परंपरागत कला एवं उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने हेतु आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/I3KZbT7ikm
">आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने फ्रांस के मा. राष्ट्रपति श्री @EmmanuelMacron जी को हस्तशिल्प 'जरी-जरदोजी' से बने बॉक्स में उ.प्र. में निर्मित विभिन्न अमूल्य उपहार भेंट किए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
परंपरागत कला एवं उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने हेतु आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/I3KZbT7ikmआदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने फ्रांस के मा. राष्ट्रपति श्री @EmmanuelMacron जी को हस्तशिल्प 'जरी-जरदोजी' से बने बॉक्स में उ.प्र. में निर्मित विभिन्न अमूल्य उपहार भेंट किए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
परंपरागत कला एवं उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने हेतु आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/I3KZbT7ikm
इसी तरह प्रधानमंत्री @narendramodi ने फ्रांस के मा. राष्ट्रपति @EmmanuelMacron जी को हस्तशिल्प 'जरी-जरदोजी' से बने बॉक्स में उ.प्र. में निर्मित विभिन्न अमूल्य उपहार भेंट किए हैं. परंपरागत कला एवं उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने हेतु आभार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति @jokowi को वाराणसी की लोकप्रिय काष्ठ और लाख की अद्भुत कला से निर्मित 'श्री राम दरबार' की कलाकृति भेंट कर प्रदेश के नायाब हस्तशिल्प को वैश्विक पटल पर नई ऊंचाइयां प्रदान की है.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने @G7 समिट हेतु अपने जर्मनी प्रवास पर सेनेगल के मा. राष्ट्रपति श्री @Macky_Sall जी को उ.प्र. में हाथ से निर्मित हुईं प्रसिद्ध मूंज की टोकरियां और कपास की दरी भेंट कर राज्य की 'कला परंपरा' को विश्व में नया आयाम प्रदान किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपका आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/a0k1rUu3q3
">आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने @G7 समिट हेतु अपने जर्मनी प्रवास पर सेनेगल के मा. राष्ट्रपति श्री @Macky_Sall जी को उ.प्र. में हाथ से निर्मित हुईं प्रसिद्ध मूंज की टोकरियां और कपास की दरी भेंट कर राज्य की 'कला परंपरा' को विश्व में नया आयाम प्रदान किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
आपका आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/a0k1rUu3q3आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने @G7 समिट हेतु अपने जर्मनी प्रवास पर सेनेगल के मा. राष्ट्रपति श्री @Macky_Sall जी को उ.प्र. में हाथ से निर्मित हुईं प्रसिद्ध मूंज की टोकरियां और कपास की दरी भेंट कर राज्य की 'कला परंपरा' को विश्व में नया आयाम प्रदान किया है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
आपका आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/a0k1rUu3q3