ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने इजराइल में सत्ता संभालने पर लैपिड को दी बधाई, बेनेट ने किया पीएम मोदी का धन्यवाद - Bennett thanks PM Modi

पीएम मोदी ने इजराइल की सत्ता संभालने के लिए शुक्रवार को यैर लैपिड को को बधाई देते हुए कहा कि वह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. वहीं इजराइल के निवर्तमान प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी की 'भारत के सच्चे दोस्त' होने की बात की सराहना करने के लिए धन्यवाद दिया.

Bennett thanks PM Modi
बेनेट ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 8:23 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यैर लैपिड को इजराइल की सत्ता संभालने के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे समय में जब दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, वह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. इजराइल की संसद गुरुवार को भंग कर दी गई और चार साल से भी कम समय में पांचवीं बार नवंबर में आम चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. देश की संसद ने इस संबंध में निर्णय लिया.

  • Warm wishes and heartiest congratulations to His Excellency @yairlapid for assuming the premiership of Israel. I look forward to continue furthering our strategic partnership as we celebrate 30 years of full diplomatic relations.

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल के विदेश मंत्री और निवर्तमान गठबंधन सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले लैपिड शुक्रवार की आधी रात के बाद देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन गए. उन्होंने इजराइल के सबसे कम समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से पदभार संभाला. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'महामहिम यैर लैपिड को इजराइल का प्रधानमंत्री बनने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

  • Thank you His Excellency @naftalibennett for being a true friend of India. I cherish our fruitful interactions and wish you success in your new role.

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे समय में जब दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं.' मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत के सच्चे मित्र होने के लिए महामहिम नफ्ताली बेनेट को धन्यवाद. हमारे बीच हुई उपयोगी बातचीत अब भी मेरी स्मृतियों में हैं और नई भूमिका में आपकी सफलता की कामना करता हूं.' मोदी ने हिब्रू भाषा में भी ट्वीट किया.

उधर इजराइल के निवर्तमान प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने 'भारत के सच्चे दोस्त' होने के लिए उनकी सराहना करने के लिए अपने 'प्रिय मित्र' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया. इजराइल की संसद बृहस्पतिवार को भंग कर दी गई और चार साल से भी कम समय में पांचवीं बार नवंबर में आम चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इजराइल के विदेश मंत्री और निवर्तमान सरकार के गठन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले यैर लैपिड शुक्रवार को मध्यरात्रि के बाद देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन गए.

  • Thank you my dear friend.

    To a long and strong friendship 🇮🇱🇮🇳 https://t.co/eVmepoiQM9

    — Naftali Bennett בנט (@naftalibennett) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत के सच्चे मित्र होने के लिए महामहिम नफ्ताली बेनेट को धन्यवाद. हमारे बीच हुई उपयोगी बातचीत अब भी मेरी स्मृतियों में हैं और नई भूमिका में आपकी सफलता की कामना करता हू.' इसके जवाब में बेनेट ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्त. एक लंबी और मजबूत दोस्ती के लिए.'

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, यूक्रेन पर भारत का पुराना रुख दोहराया

अखबार 'द टाइम्स ऑफ इजराइल' की खबर के अनुसार, बेनेट ने बुधवार रात घोषणा की थी कि वह आगामी चुनावों में भाग नहीं लेंगे और राजनीतिक जीवन से पीछे हटेंगे. मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'महामहिम यैर लैपिड को इजराइल का प्रधानमंत्री बनने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. ऐसे समय में जब दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यैर लैपिड को इजराइल की सत्ता संभालने के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे समय में जब दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, वह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. इजराइल की संसद गुरुवार को भंग कर दी गई और चार साल से भी कम समय में पांचवीं बार नवंबर में आम चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. देश की संसद ने इस संबंध में निर्णय लिया.

  • Warm wishes and heartiest congratulations to His Excellency @yairlapid for assuming the premiership of Israel. I look forward to continue furthering our strategic partnership as we celebrate 30 years of full diplomatic relations.

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इजराइल के विदेश मंत्री और निवर्तमान गठबंधन सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले लैपिड शुक्रवार की आधी रात के बाद देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन गए. उन्होंने इजराइल के सबसे कम समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से पदभार संभाला. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'महामहिम यैर लैपिड को इजराइल का प्रधानमंत्री बनने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

  • Thank you His Excellency @naftalibennett for being a true friend of India. I cherish our fruitful interactions and wish you success in your new role.

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे समय में जब दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं.' मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत के सच्चे मित्र होने के लिए महामहिम नफ्ताली बेनेट को धन्यवाद. हमारे बीच हुई उपयोगी बातचीत अब भी मेरी स्मृतियों में हैं और नई भूमिका में आपकी सफलता की कामना करता हूं.' मोदी ने हिब्रू भाषा में भी ट्वीट किया.

उधर इजराइल के निवर्तमान प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने 'भारत के सच्चे दोस्त' होने के लिए उनकी सराहना करने के लिए अपने 'प्रिय मित्र' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया. इजराइल की संसद बृहस्पतिवार को भंग कर दी गई और चार साल से भी कम समय में पांचवीं बार नवंबर में आम चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इजराइल के विदेश मंत्री और निवर्तमान सरकार के गठन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले यैर लैपिड शुक्रवार को मध्यरात्रि के बाद देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन गए.

  • Thank you my dear friend.

    To a long and strong friendship 🇮🇱🇮🇳 https://t.co/eVmepoiQM9

    — Naftali Bennett בנט (@naftalibennett) July 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत के सच्चे मित्र होने के लिए महामहिम नफ्ताली बेनेट को धन्यवाद. हमारे बीच हुई उपयोगी बातचीत अब भी मेरी स्मृतियों में हैं और नई भूमिका में आपकी सफलता की कामना करता हू.' इसके जवाब में बेनेट ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद मेरे प्यारे दोस्त. एक लंबी और मजबूत दोस्ती के लिए.'

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने पुतिन से की बात, यूक्रेन पर भारत का पुराना रुख दोहराया

अखबार 'द टाइम्स ऑफ इजराइल' की खबर के अनुसार, बेनेट ने बुधवार रात घोषणा की थी कि वह आगामी चुनावों में भाग नहीं लेंगे और राजनीतिक जीवन से पीछे हटेंगे. मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'महामहिम यैर लैपिड को इजराइल का प्रधानमंत्री बनने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. ऐसे समय में जब दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.