नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की और कहा कि भारत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए टीम भावना को मजबूत करने का यह एक शानदार मंच है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मुख्य सचिवों के सम्मेलन में उपस्थित हूं. यह महत्वपूर्ण नीति संबंधी विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करने और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की टीम भावना को मजबूत करने का एक शानदार मंच है.' प्रधानमंत्री ने इस बैठक से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा की.
मुख्य सचिवों के इस राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत पांच जनवरी को हुई थी. प्रधानमंत्री शुक्रवार और शनिवार को इसकी अध्यक्षता करेंगे. मुख्य सचिवों का इस तरह का पहला सम्मेलन जून 2022 को धर्मशाला में आयोजित किया गया था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि यह सम्मेलन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी में गति लाने के लिए एक और पहल है. इस तीन दिवसीय सम्मेलन का केंद्रीय विषय राज्यों की साझेदारी के साथ तेज और सतत आर्थिक विकास हासिल करना है.
सम्मेलन में केंद्र सरकार, मुख्य सचिव और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और विषयगत विशेषज्ञों को मिलाकर 200 से अधिक लोग हिस्सा ले रहे हैं. पीएमओ के मुताबिक सम्मेलन विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सहयोगात्मक कार्रवाई की भूमिका तैयार करेगा, जिसमें रोजगार सृजन तथा समावेशी मानव विकास की वृद्धि पर जोर दिया जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन विकसित भारत: अंतिम छोर तक पहुंच विषय पर एक सत्र आयोजित किया गया. नीति आयोग की उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने दिन में एक प्रस्तुति भी दी. सम्मेलन मोटे तौर पर दो विषयों पर आधारित है - अर्थव्यवस्था और नौकरियां और समावेशी मानव विकास.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने नहीं कहा था कि वह 'भारत जोड़ो यात्रा' रोक देंगे
(पीटीआई-भाषा)