सोनभद्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और सोनभद्र में हर घर नल योजना की शुरुआत की. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोनभद्र पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे.
बिंदुवार पढ़ें पीएम ने संबोधन में क्या कहा-
- आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वन उपज आधारित उद्योग आदिवासी क्षेत्रों में लगें, उसके लिए भी जरूरी सुविधाएं तैयार की जा रही हैं. आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए पैसों की कमी न हो, इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया गया है.
- आज सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास ये मंत्र देश के हर हिस्से में देश के हर नागरिक के विश्वास का मंत्र बन गया है. आज देश के हर जन, हर क्षेत्र को लग रहा है कि उस तक सरकार पहुंच रही है और वो भी देश के विकास में भागीदार है.
- देश के बाकी गांवों की तरह इस क्षेत्र में भी बिजली की बहुत बड़ी समस्या थी. आज ये क्षेत्र सौर ऊर्जा के क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी बनता जा रहा है. भारत का अहम केंद्र है. मिर्जापुर का सौर ऊर्जा प्लांट यहां विकास का नया अध्याय लिख रहा है.
- सरकार एक साथी की तरह, एक सहायक की तरह आपके साथ है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के जो पक्के बन रहे हैं, उसमें भी ये ही सोच प्रदर्शित हो रही है. किस क्षेत्र में कैसा घर होगा, पहले की तरह अब ये दिल्ली में तय नहीं होती.
- जब अपने गांव के विकास के लिए, खुद फैसले लेने की स्वतंत्रता मिलती है, उन फैसलों पर काम होता है, तो उससे गांव के हर व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है. आत्मनिर्भर गांव, आत्मनिर्भर भारत के अभियान को बल मिलता है.
- जब विंध्यांचल के हजारों गांवों में पाइप से पानी पहुंचेगा, तो इससे भी इस क्षेत्र के मासूम बच्चों का स्वास्थ्य सुधरेगा, उनका शारीरिक और मानसिक विकास और बेहतर होगा.
- जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पाइप से पानी पहुंचने की वजह से हमारी माताओं-बहनों का जीवन आसान हो रहा है. इसका एक बड़ा लाभ गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को भी हुआ है. इससे गंदे पानी से होने वाली अनेक बीमारियों में भी कमी आ रही है.
- हर घर जल पहुंचाने के अभियान को अब डेढ़ साल हो रहे हैं. इस दौरान देश में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा परिवारों को उनके घरों में नल से शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का इंतजाम किया गया है. इसमें लाखों परिवार उत्तर प्रदेश के भी हैं.
- विंध्य पर्वत का ये विस्तार पुरातन काल से ही विश्वास, पवित्रता, आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र रहा है. रहीमदास जी ने भी कहा- 'जा पर विपदा परत है, सो आवत एहिं देस.'
- जीवन की बड़ी समस्या जब हल होने लगती है तो अलग ही विश्वास झलकने लगता है. ये विश्वास, उत्साह आपमें मैं देख पा रहा था. पानी के प्रति आपमें संवेदनशीलता कितनी है, ये भी दिख रहा है. सरकार आपकी समस्याओं को समझकर उनका समाधान कर रही है.
सोनभद्र में 14 पेयजल परियोजनाएं
मुख्यमंत्री योगी सुबह नौ बजे लखनऊ से मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे. करीब साढ़े दस बजे हेलीपैड धंधरौल बांध के पास पहुंचेंगे. सुबह 10:40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल करमांव पहुचेंगे. वहीं सुबह 10:40 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद मोदी विंध्य क्षेत्र की पेयजल परियोजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे.
मुख्यमंत्री जिले में प्रस्तावित 3200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 14 पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास करेंगे. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाओं से बात भी कर सकते हैं. विंध्य क्षेत्र के लिए 5555 करोड़ रुपये की जल योजना का शुभारंभ होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवत, यूपी के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह और जिला प्रभारी मंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे. विंध्य क्षेत्र में 5555 करोड़ रुपये की 23 पेयजल परियोजनाओं का शुभारंभ होगा.
सोनभद्र जिले में 3212.18 करोड़ रुपये की 14 पेयजल परियोजनाओं और मिर्जापुर जिले में 2342.82 करोड़ रुपये की नौ पेयजल परियोजनाओं का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री शुभारंभ करेंगे. सीएम योगी दोपहर 13 .25 बजे टांडा फाल गौ आश्रय स्थल मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे.