ETV Bharat / bharat

Modi Priyanka Face To Face: पहली बार आमने-सामने हुए पीएम मोदी और प्रियंका गांधी, एक-दूसरे पर साधा निशाना..कह दी बड़ी बात - एमपी चुनाव 2023

MP Assembly Election 2023: एमपी चुनाव 2023 से पहले आज पहली बार पीएम मोदी और प्रियंका गांधी आमने-सामने हुए. दरअसल दोनों सतना में एक ही दिन और एक ही समय पर में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा.

Modi Priyanka Face To Face
आमने सामने हुए पीएम मोदी और प्रियंका गांधी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 9, 2023, 12:59 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं, ऐसे में सभी अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. अब पार्टियों के दिग्गजों का एमपी दौरा भी आम बात हो गई है, फिलहाल आज 9 नवंबर गुरुवार को प्रदेश के सतना में दो बड़े दिग्गजों ने चुनावी रैलियां की. एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना में जनसभा कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर सतना जिले की ही चित्रकूट विधानसभा में प्रियंका गांधी ने रैली कर जनसमर्थन मांगा. बता दें कि ये पहला मौका था जब पक्ष और विपक्ष एक ही जिले में, एक ही दिन और एक ही समय पर दो अलग-अलग जगह पर जनता को संबोधित कर रहे थे.

  • मध्य प्रदेश के सतना की विशाल जनसभा में मेरे परिवारजनों का इतनी बड़ी संख्या में आकर आशीर्वाद देना 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का ऐलान कर रहा है। https://t.co/yN2GQVXx3r

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर: मध्यप्रदेश का किला फतह करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एड़ी चोटी का बल लगा रही हैं, यही कारण है कि आज सतना में एक ओर पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी और सांसद गणेश सिंह के समर्थन जुटाया, तो वहीं सतना की ही चित्रकूट विधानसभा के मंझगवां में कांग्रेस नेत्री व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के लिए जनता से वोट करने की अपील की.

प्रियंका गांधी का भाजपा पर निशाना: जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "पुराना संसद भवन चल तो रहा था, लेकिन फिर भी उसके सौंदर्यीकरण पर पीएम मोदी ने 20 हजार करोड़ खर्च किए, लेकिन किसानों को बकाया पैसे नहीं दिया. अरे मैं कहती हूं कि मोदी जी को कोई बताए कि उनकी सरकार में लोग 1200 से 1400 में सिलेंडर खरीदने के लिए मजबूर हैं. (PM Modi Vs Priyanka Gandhi)

Also Read:

कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी: पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि "कांग्रेस और उसके चेले चपाटों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि हमने भ्रष्टाचार की काली कमाई रोक दी. अब ऐसे में कांग्रेस वाले बौखला गए है, तो वे तो मोदी को गाली देंगे ही ना. दरअसल कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है, जब गुब्बारे की हवा निकलती है तो वो लड़खड़ाता है, वैसे ही कांग्रेसी भी लड़खड़ा रहे हैं. कांग्रेस के पास मध्यप्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है, उनके नेताओं को यहां के युवाओं का भविष्य नहीं दिखता. हालांकि जनता सब जानती है कि मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी."

15 नवंबर को थम जाएगा चुनाव प्रचार: कुल मिलाकर एक ही दिन में, एक ही जिले की अलग-अलग विधानसभाओं में अलग-अलग पार्टियों के दो दिग्गजों का संबोधन करना थोड़ा अजीब है, अब इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं कि एमपी में भाजपा और कांग्रेस के बीच कितना कड़ा मुकाबला होगा. फिलहाल 15 नवंबर की शाम से चुनाव प्रचार पर विराम लग जाएगा, क्योंकि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी जो पार्टी और प्रत्याशी के भविष्य का फैसला करेगी.

सतना। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं, ऐसे में सभी अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. अब पार्टियों के दिग्गजों का एमपी दौरा भी आम बात हो गई है, फिलहाल आज 9 नवंबर गुरुवार को प्रदेश के सतना में दो बड़े दिग्गजों ने चुनावी रैलियां की. एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना में जनसभा कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर सतना जिले की ही चित्रकूट विधानसभा में प्रियंका गांधी ने रैली कर जनसमर्थन मांगा. बता दें कि ये पहला मौका था जब पक्ष और विपक्ष एक ही जिले में, एक ही दिन और एक ही समय पर दो अलग-अलग जगह पर जनता को संबोधित कर रहे थे.

  • मध्य प्रदेश के सतना की विशाल जनसभा में मेरे परिवारजनों का इतनी बड़ी संख्या में आकर आशीर्वाद देना 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों का ऐलान कर रहा है। https://t.co/yN2GQVXx3r

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर: मध्यप्रदेश का किला फतह करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एड़ी चोटी का बल लगा रही हैं, यही कारण है कि आज सतना में एक ओर पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी और सांसद गणेश सिंह के समर्थन जुटाया, तो वहीं सतना की ही चित्रकूट विधानसभा के मंझगवां में कांग्रेस नेत्री व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के लिए जनता से वोट करने की अपील की.

प्रियंका गांधी का भाजपा पर निशाना: जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "पुराना संसद भवन चल तो रहा था, लेकिन फिर भी उसके सौंदर्यीकरण पर पीएम मोदी ने 20 हजार करोड़ खर्च किए, लेकिन किसानों को बकाया पैसे नहीं दिया. अरे मैं कहती हूं कि मोदी जी को कोई बताए कि उनकी सरकार में लोग 1200 से 1400 में सिलेंडर खरीदने के लिए मजबूर हैं. (PM Modi Vs Priyanka Gandhi)

Also Read:

कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी: पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि "कांग्रेस और उसके चेले चपाटों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि हमने भ्रष्टाचार की काली कमाई रोक दी. अब ऐसे में कांग्रेस वाले बौखला गए है, तो वे तो मोदी को गाली देंगे ही ना. दरअसल कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है, जब गुब्बारे की हवा निकलती है तो वो लड़खड़ाता है, वैसे ही कांग्रेसी भी लड़खड़ा रहे हैं. कांग्रेस के पास मध्यप्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है, उनके नेताओं को यहां के युवाओं का भविष्य नहीं दिखता. हालांकि जनता सब जानती है कि मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी पूरी होने की गारंटी."

15 नवंबर को थम जाएगा चुनाव प्रचार: कुल मिलाकर एक ही दिन में, एक ही जिले की अलग-अलग विधानसभाओं में अलग-अलग पार्टियों के दो दिग्गजों का संबोधन करना थोड़ा अजीब है, अब इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं कि एमपी में भाजपा और कांग्रेस के बीच कितना कड़ा मुकाबला होगा. फिलहाल 15 नवंबर की शाम से चुनाव प्रचार पर विराम लग जाएगा, क्योंकि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है. इसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी जो पार्टी और प्रत्याशी के भविष्य का फैसला करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.