ETV Bharat / bharat

प. बंगाल चुनाव : मोदी और शाह की अपील, मताधिकार का करें सही उपयोग - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा है. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जनता से अपील की है कि लोग भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें. दोनों नेताओं ने ट्वीट कर यह संदेश जनता तक पहुंचाया है.

मोदी और शाह की अपील
मोदी और शाह की अपील
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:40 AM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर आज हो रहे मतदान के मद्देनजर लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग नई विधानसभा के गठन के लिए मतदान कर रहे हैं. आज छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है. वहां के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें.

मोदी और शाह की अपील
मोदी और शाह की अपील

पढ़ेंः अजय माकन ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

वहीं, गृहमंत्री शाह ने भी ट्वीट कर कहा कि मैं बंगाल के छठे चरण के सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए निडरता से मतदान करें. आपका एक वोट बंगाल के गरीबों व वंचितों को उनका अधिकार देने और प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाने का आधारस्तंभ है.

मोदी और शाह की अपील
मोदी और शाह की अपील

बता दें कि छठे चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्व बर्द्धमान की आठ सीटें शामिल हैं.

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर आज हो रहे मतदान के मद्देनजर लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग नई विधानसभा के गठन के लिए मतदान कर रहे हैं. आज छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है. वहां के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें.

मोदी और शाह की अपील
मोदी और शाह की अपील

पढ़ेंः अजय माकन ने कोविड मैनेजमेंट को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना

वहीं, गृहमंत्री शाह ने भी ट्वीट कर कहा कि मैं बंगाल के छठे चरण के सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए निडरता से मतदान करें. आपका एक वोट बंगाल के गरीबों व वंचितों को उनका अधिकार देने और प्रदेश को विकास में अग्रणी बनाने का आधारस्तंभ है.

मोदी और शाह की अपील
मोदी और शाह की अपील

बता दें कि छठे चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्व बर्द्धमान की आठ सीटें शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.