ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी, अमित शाह ने दी चिकित्सकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाई

भारत हर साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाता जाता है. वहीं आज के ही दिन सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट) दिवस भी मनाया जाता है इस मौके पर पीएम मोदी और अमित शाह से चिकित्सकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाई दी.

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 11:29 AM IST

चिकित्सकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाई
चिकित्सकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट को बधाई

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट) दिवस पर इस पेशे से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि देश की प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. सनदी लेखाकार दिवस भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के अवसर पर मनाया जाता है. इसकी स्थापना एक जुलाई 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत की गई थी.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, सनदी लेखाकार दिवस पर सभी सनदी लेखाकारों को बधाइयां. भारत की प्रगति में सनदी लेखाकारों की अहम भूमिका है.मैं सभी सनदी लेखाकारों से आह्वान करता हूं कि वे उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करें ताकि भारतीय कंपनियां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में एक बन सकें.

गृह मंत्री अमित शाह ने चिकित्सकों, ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ को दी बधाई

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने के चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की. वहीं सीए दिवस के मौके पर उन्होंने ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, एक चिकित्सक होना मानव जाति की सेवा करने का संकल्प लेना है. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर हम अपने साहसी चिकित्सकों के साहसपूर्ण प्रयासों को सलाम करते हैं, जिन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. समाज के प्रति उनके नि:स्वार्थ प्रयासों को हमने बार-बार देखा है.

पढ़ें :National Doctor's Day 2021: कैसे हुई नेशनल डॉक्टर्स डे की शुरुआत, जानें महत्व!



सीए दिवस के मौके पर चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, सीए दिवस पर, मैं पूरी सीए बिरादरी को बधाई देता हूं.चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे देश के आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, उनकी विशेषज्ञता तथा वृहद ज्ञान राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनके इसी उत्साह एवं जोश के साथ अपना योगदान देते रहने की कामना करता हूं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सनदी लेखाकार (चार्टर्ड अकाउंटेंट) दिवस पर इस पेशे से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि देश की प्रगति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. सनदी लेखाकार दिवस भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की स्थापना के अवसर पर मनाया जाता है. इसकी स्थापना एक जुलाई 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गत की गई थी.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, सनदी लेखाकार दिवस पर सभी सनदी लेखाकारों को बधाइयां. भारत की प्रगति में सनदी लेखाकारों की अहम भूमिका है.मैं सभी सनदी लेखाकारों से आह्वान करता हूं कि वे उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करें ताकि भारतीय कंपनियां दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में एक बन सकें.

गृह मंत्री अमित शाह ने चिकित्सकों, ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ को दी बधाई

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के मौके पर तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने के चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की. वहीं सीए दिवस के मौके पर उन्होंने ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ को भी शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, एक चिकित्सक होना मानव जाति की सेवा करने का संकल्प लेना है. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर हम अपने साहसी चिकित्सकों के साहसपूर्ण प्रयासों को सलाम करते हैं, जिन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद मानवता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. समाज के प्रति उनके नि:स्वार्थ प्रयासों को हमने बार-बार देखा है.

पढ़ें :National Doctor's Day 2021: कैसे हुई नेशनल डॉक्टर्स डे की शुरुआत, जानें महत्व!



सीए दिवस के मौके पर चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, सीए दिवस पर, मैं पूरी सीए बिरादरी को बधाई देता हूं.चार्टर्ड अकाउंटेंट हमारे देश के आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, उनकी विशेषज्ञता तथा वृहद ज्ञान राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उनके इसी उत्साह एवं जोश के साथ अपना योगदान देते रहने की कामना करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.