नई दिल्ली : भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है. बैठक के उद्घाटन सत्र के संबंध में भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में कोरोना महामारी के कारण हुई मौतों के संबंध में शोक प्रस्ताव पारित किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित किया.
-
LIVE: Press conference by Shri @ArunSinghbjp at NDMC Convention Centre, New Delhi.https://t.co/j8vQzZTGh1
— BJP (@BJP4India) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Press conference by Shri @ArunSinghbjp at NDMC Convention Centre, New Delhi.https://t.co/j8vQzZTGh1
— BJP (@BJP4India) February 21, 2021LIVE: Press conference by Shri @ArunSinghbjp at NDMC Convention Centre, New Delhi.https://t.co/j8vQzZTGh1
— BJP (@BJP4India) February 21, 2021
उन्होंने कहा कि बैठक में एक प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है, जिसकी विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी. अरुण सिंह ने कहा कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा की जाएगी.
अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में आत्मनिर्भर भारत अभियान और कृषि कानूनों पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा भविष्य में जो कार्यक्रम करने जा रही है, इस बारे में और संगठन से जुड़ी कई अहम घोषणाएं भी की जाएंगी.
बैठक समाप्त होने के बाद प्रदेश अनुसार 6-7 राज्यों के समूहों की बैठक होगी. इसमें भी संगठन को लेकर चर्चा की जानी है.
इससे पहले आज की बैठक से शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों और राज्यों के संगठन महामंत्रियों के साथ कुछ अहम बैठकें कीं. कोरोना महामारी के दौरान यह राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पहली बैठक है, जिसमें नेताओं की सशरीर उपस्थिति है.
पढ़ें: राजनाथ सिंह का तमिलनाडु दौरा, भाजयुमो के सम्मेलन को करेंगे संबोधित
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को हुई अहम बैठकों में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के एजेंडे, राज्य की इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और चुनावी राज्यों की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी.