गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सभी छात्रों पर अपार विश्वास है. मुझे भरोसा है कि आपने तेजपुर में सीखा है, वह असम और देश की प्रगति को नई ऊंचाई देगा. आज जितना खुश आप हैं उतना ही खुश मैं भी हूं.
पीएम ने कहा कि कोरोना के काल में आत्मनिर्भर भारत अभियान हमारी शब्दावली का अहम हिस्सा हो गया है. हमारे अंदर वो घुल मिल गया ह. हमारा पुरुषार्थ, हमारे संकल्प, हमारी सिद्धि, हमारे प्रयास ये सब हम अपने ईर्द-गिर्द महसूस कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आज जिस तरह नार्थ ईस्ट के विकास में जुटी है, जिस तरह कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य हर सेक्टर में काम हो रहा है, उससे आपके लिए अनेकों नई संभावनाएं बन रही हैं.
पीएम ने कहा कि आज 1200 से ज्यादा छात्रों के लिए जीवन भर याद रहने वाला क्षण है. आपके शिक्षक, आपके माता पिता के लिए भी आज का दिन बहुत अहम है. सबसे बड़ी बात आज से आपके करियर के साथ तेजपुर विश्वविद्यालय का नाम हमेशा के लिए जुड़ गया है.
बता दें कि इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री ने इस समारोह को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने वर्ष 2020 में उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री व डिप्लोमा की उपाधि भी दी.
बयान में कहा गया, 'दीक्षांत समारोह मिश्रित तरीके से संपन्न होगा जिसमें कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सिर्फ शोध छात्र और मेधावी छात्र ही अपनी डिग्रियां और स्वर्ण पदक लेने के लिए उपस्थित रहेंगे.'
शेष छात्रों को विश्वविद्यालय की ओर से डिजिटल माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा.
दीक्षांत समारोह में कुल 1218 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे.
पढ़ें : काशी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों से संवाद करेंगे मोदी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और तेजपुर के सांसद पल्लब लोचन दास भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.
विश्वविद्यालय ने बताया कि असम के राज्यपाल और तेजपुर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जगदीश मुखी इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे और छात्रों को डिजिटल तौर पर डिग्री व डिप्लोमा प्रदान करेंगे.