नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72 वां जन्मदिन है. प्रधानमंत्री हर साल अपना जन्मदिन कुछ अलग तरह से मनाते हैं. खासकर प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह अपने जन्मदिन को विशेष रूप से मनाते आ रहे हैं. इस बार उन्होंने नामीबिया से आए चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभायरण्य में छोड़े.
64वां जन्मदिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के ताकतवर नेताओं में शुमार हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद साल 2014 में अपने जन्मदिन के अवसर पर वह अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने के लिए गांधीनगर गए थे. इस दौरान उन्होंने अपने 64वें जन्मदिन पर अहमदाबाद से गांधीनगर तक एक सामान्य वाहन में अकेले यात्रा की थी. इस अवसर पर हीराबेन ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री राहत कोष में 5000 रुपये का दान दिया.
65वां जन्मदिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 65वां जन्मदिन वर्ष 2014 में कुछ अलग तरह से मनाया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए आयोजित 1965 की युद्ध प्रदर्शनी शौर्यांजलि का दौरा किया. वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 365 किलो का लड्डू का अनावरण किया.
66वां जन्मदिन: पीएम मोदी अपना 66वां जन्मदिन गुजरात में मनाया. इस अवसर पर वह अपनी मां से आशीर्वाद लिया. इसके बाद वह नवसारी गये और दिव्यांगों के बीच उपकरण बांटे. वहीं, चाहने वालों ने इस मौके पर 989 दीये जलाकर एक रिकॉर्ड बनाया.
67वां जन्मदिन: 17 सितंबर 2017 को पीएम मोदी ने अपना 67वां जन्मदिन मनाया था. इस दिन को बीजेपी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया. वह गुजरात पहुंचकर सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया. फिर उन्होंने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बांध सरदार सरोवर बांध का उद्धाघटन किया. खराब मौसम की वजह से चॉपर को उतरने में दिक्कत हुई. इसलिए कार्यक्रम लेट शुरू हुआ. इसके बाद पीएम मोदी नर्मदा के पास बन रहे सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा के काम को देखने गये.
68वां जन्मदिन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 68 वां जन्मदिन वाराणसी में मनाया. इस अवसर पर उन्होंने वाराणसी में 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र का दो दिवसीय दौरा भी किया. इस बीच स्कूली और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से बातचीक की. उन्होंने कुछ समय काशी में भी गुजारा.
69वां जन्मदिन: प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर 2019 को अपना 69वां जन्मदिन मनाया. हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी गुजरात में बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने सबसे पहले अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लिया. यहां पीएम नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लिया.
70वां जन्मदिन: पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया. 2020 में कोरोना महामारी के कारण किसी तरह का आयोजन नहीं किया गया. इस दिन समाज सेवा पर फोकस किया गया.
71वां जन्मदिन: वर्ष 2021 में पीएम ने अपना 71 जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर बीजेपी की ओर से भव्य तैयारी की गयी. बीजेपी ने 20 दिन के राषट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई. इस अभियान को सेवा और समर्पण अभियान नाम दिया गया. वहीं, पीएम ने शंघाई को ऑपरेशन आर्गेनाइजेशन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 21 बैठक में वर्चुअली भाग लिया.