ETV Bharat / bharat

कोविड : पीएम ने अधिकारियों के साथ की चर्चा, टेस्टिंग बढ़ाने पर दिया जोर - बीएस येदियुरप्पा

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कर्नाटक के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की. इस दौरान पीएम ने टेस्टिंग बढ़ाने और कोरोना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने पर जोर दिया. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने यह जानकारी दी.

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : May 19, 2021, 2:36 AM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के संदर्भ में विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ अपने संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय कंटेनमेंट जोन, बड़े पैमाने पर जांच तथा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने पर बल दिया.

कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में मंत्रियों एवं अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक के दौरान इस विषय पर चर्चा नहीं हुई और मुख्यमंत्री ही इस बारे में अंतिम निर्णय लेंगे.

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें नौ राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों/ उपायुक्तों ने हिस्सा लिया.

सीएम येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्तों को स्थानीय कंटेनमेंट जोन, बड़े पैमाने पर जांच तथा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का सुझाव दिया गया.

लॉकडाउन पर नहीं हुई चर्चा
राज्य के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने कहा कि यह वीडियो कॉन्फ्रेंस बड़ा उपयोगी रहा, इसका मकसद विभिन्न जिलों, राज्यों में कोविड-19 की दूसरी लहर के नियंत्रण के लिए किए गए सफल, नवोन्मेषी एवं श्रेष्ठ उपायों से अवगत होना था ताकि उनके बारे में दूसरे जिले भी जान पाएं एवं उन्हें अपनाएं. उन्होंने कहा कि यह बैठक इस पर केंद्रित था कि ग्रामीण क्षेत्रों में वायरस को फैलने से कैसे रोका जाए.

लॉकडाउन पर किसी तरह की चर्चा होने के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बस उपायुक्तों से बातचीत की तथा लॉकडाउन पर निर्णय राज्य पर छोड़ दिया एवं मुख्यमंत्री ही इस पर निर्णय लेंगे.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही गांव के 128 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

अब ऐसी अटकलें हैं कि सीएम येदियुरप्पा बुधवार सुबह को लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में किसी निर्णय की घोषणा कर सकते हैं. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा था कि इस विषय पर चर्चा चल रही है लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया है. राज्य में फिलहाल 24 मई तक लॉकडाउन है.

इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने येदियुरप्पा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य के राजनीतिक नेतृत्व और सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने 17 उपायुक्तों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया.

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के संदर्भ में विभिन्न जिलों के उपायुक्तों के साथ अपने संवाद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय कंटेनमेंट जोन, बड़े पैमाने पर जांच तथा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने पर बल दिया.

कर्नाटक में लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में मंत्रियों एवं अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक के दौरान इस विषय पर चर्चा नहीं हुई और मुख्यमंत्री ही इस बारे में अंतिम निर्णय लेंगे.

प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें नौ राज्यों के 46 जिलों के जिलाधिकारियों/ उपायुक्तों ने हिस्सा लिया.

सीएम येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्तों को स्थानीय कंटेनमेंट जोन, बड़े पैमाने पर जांच तथा खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का सुझाव दिया गया.

लॉकडाउन पर नहीं हुई चर्चा
राज्य के गृहमंत्री बसावराज बोम्मई ने कहा कि यह वीडियो कॉन्फ्रेंस बड़ा उपयोगी रहा, इसका मकसद विभिन्न जिलों, राज्यों में कोविड-19 की दूसरी लहर के नियंत्रण के लिए किए गए सफल, नवोन्मेषी एवं श्रेष्ठ उपायों से अवगत होना था ताकि उनके बारे में दूसरे जिले भी जान पाएं एवं उन्हें अपनाएं. उन्होंने कहा कि यह बैठक इस पर केंद्रित था कि ग्रामीण क्षेत्रों में वायरस को फैलने से कैसे रोका जाए.

लॉकडाउन पर किसी तरह की चर्चा होने के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बस उपायुक्तों से बातचीत की तथा लॉकडाउन पर निर्णय राज्य पर छोड़ दिया एवं मुख्यमंत्री ही इस पर निर्णय लेंगे.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक : अंतिम संस्कार में शामिल हुए एक ही गांव के 128 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

अब ऐसी अटकलें हैं कि सीएम येदियुरप्पा बुधवार सुबह को लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में किसी निर्णय की घोषणा कर सकते हैं. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा था कि इस विषय पर चर्चा चल रही है लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया है. राज्य में फिलहाल 24 मई तक लॉकडाउन है.

इस बीच कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने येदियुरप्पा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य के राजनीतिक नेतृत्व और सरकार पर भरोसा नहीं है, इसलिए उन्होंने 17 उपायुक्तों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.