- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
रायपुर\जगदलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन के अंदर दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे. नक्सल प्रभावित बस्तर के दौरे पर जगदलपुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने बस्तर के नगरनार में एनएमडीसी स्टील प्लांट का लोकार्पण किया.
छत्तीसगढ़ को हजारों करोड़ की सौगात: पीएम ने 23000 करोड़ के नगरनार स्टील प्लांट के अलावा अंतगाढ़ और तारोकी के बीच नई रेललाइन, जगदलपुर दंतेवाड़ा के बीच रेललाइन के दोहरीकरण की परियोजना का भी लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना और जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी. तारोकी-रायपुर रेल सेवा को भी पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई.
नगरनार में भारत के सबसे आधुनिक स्टील प्लांट में से एक का लोकार्पण हुआ है. यहां बनने वाला स्टील भारत के ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और डिफेंस को नई ऊर्जा देगा. बस्तर के स्टील से सेना सशक्त होगी और रक्षा निर्माण में भारत का डंका बजेगा. नगरनार स्टील प्लांट से बस्तर और उसके आसपास के 50 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी. बस्तर और छत्तीसगढ़ के जवानों को बहुत बहुत बधाई. नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत
पीएम के दौरे को लेकर बस्तर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि पीएम मोदी के बस्तर दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. दूसरे जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है. इसके अलावा सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और अन्य सुरक्षाबल के जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.
नगरनार स्टील प्लांट: नगरनार स्टील प्लांट का निर्माण साल 2003 में शुरू हुआ. प्लांट निर्माण की शुरुआत से ही इसका विरोध होता रहा. 20 साल में प्लांट बनकर तैयार हुआ. इसी साल 2023 में प्लांट में उत्पादन शुरू हुआ. पीएम मोदी आज इस प्लांट को देश को समर्पित करेंगे. 23800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बना ये स्टील प्लांट एक ग्रीनफील्ड परियोजना है. जो उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उत्पादन करेगी.
कांग्रेस का बस्तर बंद: पीएम मोदी के दौरे के विरोध में कांग्रेस ने बस्तर बंद बुलाया है. कांग्रेस नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध कर रही है. सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि नगरनार में बस्तर के आदिवासियों की जमीन लेकर प्लांट लगाने के लिए दी गई लेकिन अब इसे निजी हाथों में सौंपा जा रहा है. सीएम ने कहा कि बस्तर के लोगों के साथ अन्याय हुआ हैं.
सर्व आदिवासी समाज का बस्तर बंद: कांग्रेस के साथ ही सर्व आदिवासी समाज ने भी बंद का आह्वान कर दिया है. सर्व आदिवासी समाज पीएम मोदी के दौरे का विरोध कर रहे हैं. हजारों की संख्या में आदिवासी नगरनार स्टील प्लांट के पास पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं.