ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: नरेश टिकैत बोले, खिलाड़ियों की न होती कोई जाति ना ही धर्म, वह तो देश रत्न हैं - Sauram Sarvakhap Panchayat

दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठीं महिला पहलवानों के समर्थन में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि देश में कोई खिलाड़ी न राजपूत है, न ब्राह्मण और ना ही जाट.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 10:54 PM IST

Updated : May 8, 2023, 11:00 PM IST

मुजफ्फरनगर: दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई महिला पहलवान धरने पर बैठीं हैं. जिसे लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि देश के खिलाड़ियों की कोई जाति और धर्म नहीं होता है. देश में कोई खिलाड़ी न राजपूत, ना ही ब्राह्मण और ना ही जाट होता है.

मुजफ्फरनगर में सोमवार को चौधरी नरेश टिकैत ने खाप चौधरी और किसान चिंतकों के साथ चर्चा की. इसके बाद नरेश टिकैत ने कहा कि वह खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया हो, भारत को विश्व के फलक पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया हो, हम बिना सत्य जाने ऐसे खिलाड़ी के विपक्ष में खड़े हों, यह उन्हें शोभा नहीं देता है. हम किसी भी गुनाहगार के पक्ष में जाति, मजहब देखकर खड़े नहीं हुए हैं. मामला हमारी बेटियों की अस्मत का है. उसके लिए सौरम सर्वखाप पंचायत में बेटियों का साथ देने का फैसला लिया गया था. जिसके लिए सभी खाप चौधरी लामबंद हैं.

वहीं, गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है. देश और प्रदेश में जाति के आधार पर अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए. इसी तरह देश के खिलाड़ियों की भी कोई जाति और बिरादरी नहीं होती है. देश के सभी खिलाड़ी देश के रत्न होते हैं.

मुजफ्फरनगर: दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई महिला पहलवान धरने पर बैठीं हैं. जिसे लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि देश के खिलाड़ियों की कोई जाति और धर्म नहीं होता है. देश में कोई खिलाड़ी न राजपूत, ना ही ब्राह्मण और ना ही जाट होता है.

मुजफ्फरनगर में सोमवार को चौधरी नरेश टिकैत ने खाप चौधरी और किसान चिंतकों के साथ चर्चा की. इसके बाद नरेश टिकैत ने कहा कि वह खिलाड़ी जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया हो, भारत को विश्व के फलक पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया हो, हम बिना सत्य जाने ऐसे खिलाड़ी के विपक्ष में खड़े हों, यह उन्हें शोभा नहीं देता है. हम किसी भी गुनाहगार के पक्ष में जाति, मजहब देखकर खड़े नहीं हुए हैं. मामला हमारी बेटियों की अस्मत का है. उसके लिए सौरम सर्वखाप पंचायत में बेटियों का साथ देने का फैसला लिया गया था. जिसके लिए सभी खाप चौधरी लामबंद हैं.

वहीं, गठवाला खाप के चौधरी बाबा श्याम सिंह बहावड़ी ने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है. देश और प्रदेश में जाति के आधार पर अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए. इसी तरह देश के खिलाड़ियों की भी कोई जाति और बिरादरी नहीं होती है. देश के सभी खिलाड़ी देश के रत्न होते हैं.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक की संप्रभुता पर टिप्पणी: भाजपा ने सोनिया गांधी के खिलाफ EC में की शिकायत

यह भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य बोले, सपा-बसपा और कांग्रेस इस समय आईसीयू में हैं, इन्हें ऑक्सीजन देने की आवशयकता नहीं

Last Updated : May 8, 2023, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.