ETV Bharat / bharat

फिल्म RAID जैसी ही थी आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की प्लानिंग, जानिए इनसाइड स्टोरी

यूपी के समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की. यह कार्रवाई आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर की गई. इसके अलावा विदिशा के पूर्व राज्यसभा सदस्य व सपा के नेता मुनव्वर सलीम के घर पर भी यूपी पुलिस व इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने छापा मारा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 11:18 AM IST

लखनऊ : वर्ष 2018 को आई अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का मजमून कुछ ऐसा होता है कि इनकम टैक्स के एक अधिकारी टीम बनाकर लखनऊ से चलते हैं. अधिकारी टीम को बताते हैं कि वो रेड करने जा रहे, लेकिन कहां इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी जाती है, फिर अचानक पास के ही जिले में एक राजनेता के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंचती है और रेड शुरू हो जाती है. अजय देवगन की ये फिल्म पांच साल बाद इसलिए चर्चा में है क्योंकि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के 20 ठिकानों पर हो रही इनकम टैक्स की छापेमारी की प्लानिंग भी हू ब हू इससे मिली जुलती है. सूत्रों के मुताबिक, आजम खान के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है इसकी प्लानिंग लखनऊ जोन में बैठे सिर्फ एक अधिकारी को थी, उसने 42 लोगों की छह टीम बनाई और फिर निकल पड़े ऑपरेशन डी को अंजाम देने. आइए जानते हैं ऑपरेशन D की पूरी कहानी.

आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)



नहीं खोला गेट तो एसएसबी जवान ने कूदकर अधिकारियों की कराई एंट्री : सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह रामपुर में पहुंचने पर टीम को यह जानकारी दे दी गई कि रेड आजम खान के घर पर होनी है, लिहाजा आधे घंटे बाद करीब 6:35 पर जेल रोड स्थित टंकी नंबर 5 वार्ड 17 थाना गंज इलाके में आजम खान के घर इनकम टैक्स की दस गाड़ियां पहुंचीं और ठीक उसी तरह जिस तरह 'रेड' फिल्म में अजय देवगन ने राजनेता का दरवाजा खटखटाया था उसी तरह आजम खान के घर का गेट खटखटाया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया, जिसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारी ने निर्देश दिए. जिसके बाद एसएसबी के जवान ने घर के अंदर छलांग लगाई और अंदर से दरवाजा खोल दिया. आजम खान के घर सभी आईटी अधिकारी घुस गए, लेकिन वहां उन्हें आजम के रौब का सामना करना पड़ा, हालांकि इनकम टैक्स अधिकारियों के समझाने के बाद वो शांत हुए और इनकम टैक्स के टीम ने छापेमारी शुरू की.

इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
इनकम टैक्स ने छापेमारी की
इनकम टैक्स ने छापेमारी की

यह भी पढ़ें : WATCH: आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहीं ये बातें

यह भी पढ़ें : रामपुर में आजम खान के घर पर छापे के दूसरे दिन भी IT टीमें जांच में जुटीं, अपर आयकर निदेशक भी पहुंचे

आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)

आखिर इनकम टैक्स क्यों कर रही आजम पर कार्रवाई? : दरअसल, आजम खान पर स्थानीय पुलिस, ईडी और इनकम टैक्स ने सर्वाधिक कार्रवाई जौहर ट्रस्ट और जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर ही की है. इसके पीछे का कारण है कि, आजम खान जब अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे जब उनके जौहर ट्रस्ट पर खूब धनवर्षा हुई थी. आरोप लगे कि आजम के अल जौहर ट्रस्ट को नोटबंदी के साल 2222.50 लाख रुपये दान में मिले थे. इतना ही नहीं वर्ष 2016 में कांग्रेसी नेता फैसल खान ने आजम खान पर ट्रस्ट की आंड़ में करेंसी एक्सचेंज करने और विधायकी व सांसदी का पैसा ट्रस्ट में खपाने का आरोप लगाकर तत्कालीन वित्त मंत्री को शिकायत की थी.

आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक, इतना ही नहीं वर्ष 2019 में आजम खान पर बेनामी संपत्ति और टैक्स में अनियमितता का आरोप वर्तमान में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने लगाया था. इसके अलावा आरोप है कि अल जौहर ट्रस्ट के खातों और दस्तावेजों की किताबों में दान रसीद के रूप में अवैध धन दिखाकर संपत्ति की पहले से ही कम मूल्य वाली कीमतों से मेल खाने की साजिश रची गई थी. इसके अलावा आय और दान के माध्यम से प्रबंधित दान कर योग्यता से बचाया गया. इतना ही नहीं काले धन की शेष राशि को बहीखातों में से निवेश किया गया था, ताकि अधिकारियों द्वारा देखी गई दान राशि के अत्याधिक खुलासे से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, गोल्ड के वैल्यूएशन के लिए लखनऊ से पहुंचे कारोबारी

यह भी पढ़ें : Al Jauhar Trust Raid: आजम खान-अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर IT का छापा, MP में सपा के पूर्व सासंद मुनव्वर सलीम के घर रेड

लखनऊ : वर्ष 2018 को आई अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का मजमून कुछ ऐसा होता है कि इनकम टैक्स के एक अधिकारी टीम बनाकर लखनऊ से चलते हैं. अधिकारी टीम को बताते हैं कि वो रेड करने जा रहे, लेकिन कहां इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी जाती है, फिर अचानक पास के ही जिले में एक राजनेता के घर इनकम टैक्स की टीम पहुंचती है और रेड शुरू हो जाती है. अजय देवगन की ये फिल्म पांच साल बाद इसलिए चर्चा में है क्योंकि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के 20 ठिकानों पर हो रही इनकम टैक्स की छापेमारी की प्लानिंग भी हू ब हू इससे मिली जुलती है. सूत्रों के मुताबिक, आजम खान के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है इसकी प्लानिंग लखनऊ जोन में बैठे सिर्फ एक अधिकारी को थी, उसने 42 लोगों की छह टीम बनाई और फिर निकल पड़े ऑपरेशन डी को अंजाम देने. आइए जानते हैं ऑपरेशन D की पूरी कहानी.

आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)



नहीं खोला गेट तो एसएसबी जवान ने कूदकर अधिकारियों की कराई एंट्री : सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह रामपुर में पहुंचने पर टीम को यह जानकारी दे दी गई कि रेड आजम खान के घर पर होनी है, लिहाजा आधे घंटे बाद करीब 6:35 पर जेल रोड स्थित टंकी नंबर 5 वार्ड 17 थाना गंज इलाके में आजम खान के घर इनकम टैक्स की दस गाड़ियां पहुंचीं और ठीक उसी तरह जिस तरह 'रेड' फिल्म में अजय देवगन ने राजनेता का दरवाजा खटखटाया था उसी तरह आजम खान के घर का गेट खटखटाया गया, लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया, जिसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारी ने निर्देश दिए. जिसके बाद एसएसबी के जवान ने घर के अंदर छलांग लगाई और अंदर से दरवाजा खोल दिया. आजम खान के घर सभी आईटी अधिकारी घुस गए, लेकिन वहां उन्हें आजम के रौब का सामना करना पड़ा, हालांकि इनकम टैक्स अधिकारियों के समझाने के बाद वो शांत हुए और इनकम टैक्स के टीम ने छापेमारी शुरू की.

इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
इनकम टैक्स ने छापेमारी की
इनकम टैक्स ने छापेमारी की

यह भी पढ़ें : WATCH: आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहीं ये बातें

यह भी पढ़ें : रामपुर में आजम खान के घर पर छापे के दूसरे दिन भी IT टीमें जांच में जुटीं, अपर आयकर निदेशक भी पहुंचे

आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)

आखिर इनकम टैक्स क्यों कर रही आजम पर कार्रवाई? : दरअसल, आजम खान पर स्थानीय पुलिस, ईडी और इनकम टैक्स ने सर्वाधिक कार्रवाई जौहर ट्रस्ट और जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर ही की है. इसके पीछे का कारण है कि, आजम खान जब अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थे जब उनके जौहर ट्रस्ट पर खूब धनवर्षा हुई थी. आरोप लगे कि आजम के अल जौहर ट्रस्ट को नोटबंदी के साल 2222.50 लाख रुपये दान में मिले थे. इतना ही नहीं वर्ष 2016 में कांग्रेसी नेता फैसल खान ने आजम खान पर ट्रस्ट की आंड़ में करेंसी एक्सचेंज करने और विधायकी व सांसदी का पैसा ट्रस्ट में खपाने का आरोप लगाकर तत्कालीन वित्त मंत्री को शिकायत की थी.

आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)
आजम खान के आवास पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक, इतना ही नहीं वर्ष 2019 में आजम खान पर बेनामी संपत्ति और टैक्स में अनियमितता का आरोप वर्तमान में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने लगाया था. इसके अलावा आरोप है कि अल जौहर ट्रस्ट के खातों और दस्तावेजों की किताबों में दान रसीद के रूप में अवैध धन दिखाकर संपत्ति की पहले से ही कम मूल्य वाली कीमतों से मेल खाने की साजिश रची गई थी. इसके अलावा आय और दान के माध्यम से प्रबंधित दान कर योग्यता से बचाया गया. इतना ही नहीं काले धन की शेष राशि को बहीखातों में से निवेश किया गया था, ताकि अधिकारियों द्वारा देखी गई दान राशि के अत्याधिक खुलासे से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, गोल्ड के वैल्यूएशन के लिए लखनऊ से पहुंचे कारोबारी

यह भी पढ़ें : Al Jauhar Trust Raid: आजम खान-अल जौहर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के ठिकानों पर IT का छापा, MP में सपा के पूर्व सासंद मुनव्वर सलीम के घर रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.