अयोध्या : पूरे विश्व में आध्यात्मिक पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बनने की ओर अग्रसर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ नगरी बनाने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. नगर निगम क्षेत्र में इंडियन स्वच्छता लीग 2.0, के तहत शहर के 7 स्कूलों के पांच हजार बच्चों ने प्लाग रन निकाला, जिसे जॉगिंग करते हुए कूड़ा उठाने की प्रक्रिया कहा जाता है. ये प्लाग रन गुलाब बाड़ी से चौक तक निकला. इस अभियान के तहत शहर के आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे वह शहर की साफ-सफाई के प्रति जागरूक हो और इस आध्यात्मिक नगरी को साफ सुथरा बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
लोगों से की गई अपील : नगर आयुक्त विशाल सिंह ने कहा कि 'रामनगरी अयोध्या को देश की सबसे स्वच्छ नगरी बनाने के लिए लोगों से अपील है कि वे जब सुबह घूमने निकलें तो उनके मुंह पर मास्क और हाथ में ग्लव्स हों, ताकि वे जॉगिंग करते हुए रास्ते में जो भी कूड़ा पड़ा हो उसको उठाते चलें. ऐसा करने से लोग जागरूक होंगे और शहर स्वच्छ और सुंदर होगा. जिस तरह से लोग छोटे-छोटे टुकड़ों में गलियों में सड़कों पर कूड़ा फेंकते हैं, उससे सड़क और गलियां गंदी होती हैं इससे प्रदूषण भी फैलता है, इसको हमें नियंत्रित करना चाहिए. लोग प्लाग रन की एक्टिविटीज शुरू करें, जब लोग सुबह जॉगिंग करने निकलें तो रास्ते में पड़ने वाले छोटे-छोटे कूड़े को उठाते चलें. इस तरह से लोग व्यक्तिगत रूप से भी स्वच्छता में भागीदारी निभा सकते हैं.'