पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से लगे भारत-नेपाल सीमा के बीच अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों के खुलने और बंद होने का समय बदल गया है. नए बदलाव के तहत मार्च से अक्टूबर माह तक सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक (कुल 13 घंटे) दोनों देशों के आने जाने वाले लोगों के लिए पुल खुलेंगे, जबकि नवंबर से फरवरी माह तक सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे (कुल 12 घंटे) तक खुलेंगे. नए आदेश पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा जारी किए गए हैं.
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने बताया कि बीते दिनों भारत-नेपाल के बीच हुई समन्वय समिति की बैठक में स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए नेपाल ने पुलों के खुलने और बंद करने का समय बदलने का आग्रह किया था. इसके बाद पुल के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है. झूलाघाट, डौड़ा, द्वालीसेरा, जौलजीबी, बलुवाकोट, धारचूला पुल सहित 8 झूला पुल शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट को मिला एरोड्रम लाइसेंस, CM धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार
डीएम रीना जोशी का कहना है कि भारत-नेपाल समन्वय समिति की बैठक में पुलों के बंद और खोलने का समय बदलने का निर्णय लिया गया था. नेपाल की तरफ से दार्चूला और बैतड़ी के प्रमुख जिलाधिकारियों ने उनसे आग्रह किया था. भारत-नेपाल के बीच आठ झूलापुल हैं. बताया जा रहा है कि पुल के खुलने और बंद होने के समय अवधि में परिवर्तन करने से करीब 1 घंटे अधिक समय और मिलेगा, जिससे सीमा से जुड़े स्थानीय लोगों को इसका काफी फायदा मिलेगा.