रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा कई परिवारों को गहरा जख्म दे गया. इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की जान चली गई. हादसे में जान गंवाने वालों में गुजरात की पूर्वा भी शामिल थीं. जिसकी आखिरी सेल्फी वायरल हो रही है. जिसमें पूर्वा ने केदारनाथ धाम के सामने मुस्कान के साथ सेल्फी ली थी. यह उसकी आखिरी सेल्फी थी. केदारनाथ से उड़ान भरने के चंद मिनटों के बाद ही उसकी यह मुस्कान हमेशा के लिए खामोश हो गई.
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश (Kedarnath Helicopter Crash) में मरने वालों में गुजरात के भावनगर की पूर्वा रामानुज (उम्र 26 वर्ष) भी शामिल थीं. हादसे से पहले पूर्वा ने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिए फिर अपनी इस यात्रा को यादों को संजोने के लिए खूब सारी तस्वीरें ली. साथ ही इंस्टाग्राम पर लाइव (Purva ramanuj instagram live video) भी किया. पूर्वा ने केदारनाथ मंदिर के सामने से मुस्कुराते हुए सेल्फी ली थी. पूर्वा की इस सेल्फी (Purva last Selfie) को देखकर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं. उनके परिजन भी बेटी की निधन से सदमे में हैं.
ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः वो आखिरी शख्स जिसे उतारकर हेलीकॉप्टर ने भरी थी उड़ान, चंद मिनटों में आई बुरी खबर
क्या था हादसा? बता दें कि 18 अक्टूबर को केदारनाथ से 6 तीर्थयात्रियों को लेकर आर्यन एविएशन के एक हेलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी. तभी दोपहर करीब 12 बजे केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी के पास क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन पुरुष (पायलट सहित) और चार महिलाएं शामिल थे.
मृतकों में 3 यात्री गुजरात, 3 यात्री तमिलनाडु के थे. जबकि, पायलट मुंबई का रहने वाला था. यूकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी रविशंकर (UCADA CEO C Ravishankar) ने बताया कि हादसे की वजह खराब मौसम थी. हेलीकॉप्टर में हवा में आग लग गई थी. फिलहाल, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.
हेलीकॉप्टर हादसे में मृतकों के नाम
- अनिल सिंह-पायलट (उम्र 57 वर्ष), निवासी-मुंबई, महाराष्ट्र.
- उर्वी बराड (उम्र 25 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
- कृति बराड (उम्र 30 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
- पूर्वा रामानुज (उम्र 26 वर्ष), निवासी- भावनगर, गुजरात.
- सुजाता (उम्र 56 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
- कला (उम्र 50 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.
- प्रेम कुमार (उम्र 63 वर्ष), निवासी- अन्ना नगर, चेन्नई.