सोलापुर : महाराष्ट्र के सोलापुर में सोमवार शाम तेज रफ्तार कार ने तीर्थयात्रियों के एक समूह को टक्कर मार दी. ये सभी लोग कार्तिकी यात्रा के लिए पंढरपुर की ओर पैदल जा रहे थे, तभी वाहन ने कुचल दिया. सात तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए (Seven pilgrims killed and eight injured). हादसा संगोला तालुका के जूनोनी गांव के पास पंढरपुर मिराज हाईवे पर हुआ.
शुरुआती जानकारी के अनुसार 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और 8 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मरने वालों में 5 महिलाएं, 1 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि समूह ने तीन दिन पहले कोल्हापुर से चलना शुरू किया था. जैसे ही वे संगोला पहुंचे, एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह संगोला तालुका के सोनंद गांव के रहने वाले हैं.
पढ़ें- महाराष्ट्र: सोलापुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की दर्दनाक मौत और 6 घायल