ETV Bharat / bharat

एकबलपुर हिंसा : केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग, HC में याचिका दायर

पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा एकबलपुर में हिंसा को रोकने में असमर्थ होने के बाद कोलकाता में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग करते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है. वहीं एकबलपुर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 1:19 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 10:43 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा एकबलपुर में हिंसा को रोकने में असमर्थ होने के बाद कोलकाता में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर हुई है. इधर, कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक एकबलपुर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.

  • West Bengal | Section 144 has been imposed in Ekbalpur area from 10 October to 12 October looking at the ongoing law and order situation. pic.twitter.com/ctBHOKDElb

    — ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोमिनपुर में दो समुदायों में हिंसा को लेकर अभी भी तनाव बरकरार है. इस घटना को लेकर बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती का अनुरोध किया है.

नबी जयंती पर कोलकाता के इकबालपुर थाना अंतर्गत मोमिनपुर में प्रशासन द्वारा तय सीमा से बाहर जाकर शनिवार देर रात अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हजरत मोहम्‍मद नबी की जयंती को केंद्र कर इस्लामिक झंडे हिंदुओं के घरों और दुकानों पर जबरदस्ती लगा दिए थे. दावा है कि हिंदू समुदाय के लोगों ने उन झंडों को खोल कर रख दिया था. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने रविवार देर रात हिंदू समुदाय के घरों, दुकानों, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की. इसी क्रम में मोमिनपुर इलाके में हिंसा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा एकबलपुर में हिंसा को रोकने में असमर्थ होने के बाद कोलकाता में केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर हुई है. इधर, कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक एकबलपुर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.

  • West Bengal | Section 144 has been imposed in Ekbalpur area from 10 October to 12 October looking at the ongoing law and order situation. pic.twitter.com/ctBHOKDElb

    — ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि कोलकाता के इकबालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोमिनपुर में दो समुदायों में हिंसा को लेकर अभी भी तनाव बरकरार है. इस घटना को लेकर बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय बलों की तत्काल तैनाती का अनुरोध किया है.

नबी जयंती पर कोलकाता के इकबालपुर थाना अंतर्गत मोमिनपुर में प्रशासन द्वारा तय सीमा से बाहर जाकर शनिवार देर रात अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने हजरत मोहम्‍मद नबी की जयंती को केंद्र कर इस्लामिक झंडे हिंदुओं के घरों और दुकानों पर जबरदस्ती लगा दिए थे. दावा है कि हिंदू समुदाय के लोगों ने उन झंडों को खोल कर रख दिया था. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने रविवार देर रात हिंदू समुदाय के घरों, दुकानों, गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की. इसी क्रम में मोमिनपुर इलाके में हिंसा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Oct 10, 2022, 10:43 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.