ETV Bharat / bharat

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सीएम मनोहर लाल के खिलाफ जनहित याचिका दाखिल, पद से हटाने की मांग - Manohar Lal Khattar news

हरियाणा सीएम के कथित विवादित वीडियो (CM khattar video viral) के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. जिसमें सीएम को पद से हटाए जाने और उनका वेतन रोकने की मांग की गई है.

court
court
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 4:28 PM IST

चंडीगढ़ : पिछले दिनों हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) के कथित विवादित बयान पर बवाल थमा नहीं है. हरियाणा सीएम के बयान के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में एक जनहित याचिका दाखिल (PIL) की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री को पद से हटाए जाने और उनका वेतन रोकने की मांग की गई है. आने वाले कुछ दिनों में हाईकोर्ट इस केस में सुनवाई कर सकती है.

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इस जनहित याचिका को एडवोकेट जगमोहन सिंह भट्टी (Advocate Jagmohan Singh Bhatti) ने दायर किया है. एडवोकेट भट्टी के मुताबिक, सीएम खट्टर का ये बयान सीधे तौर पर हिंसा को बढ़ावा देने वाला है. जो किसी भी मुख्यमंत्री को नहीं देना चाहिए. एडवोकेट भट्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान देकर सीएम पद की गरिमा को कम किया है.

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में कथित विवादित बयान दिया. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.

सीएम खट्टर के इसी बयान के विरोध में अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री को पद से हटाए जाने औऱ उनका वेतन रोकने की मांग की गई है. अब देखना होगा कि हाईकोर्ट इस मामले में कब सुनवाई करेगा.

पढ़ेंः Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'

चंडीगढ़ : पिछले दिनों हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) के कथित विवादित बयान पर बवाल थमा नहीं है. हरियाणा सीएम के बयान के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में एक जनहित याचिका दाखिल (PIL) की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री को पद से हटाए जाने और उनका वेतन रोकने की मांग की गई है. आने वाले कुछ दिनों में हाईकोर्ट इस केस में सुनवाई कर सकती है.

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इस जनहित याचिका को एडवोकेट जगमोहन सिंह भट्टी (Advocate Jagmohan Singh Bhatti) ने दायर किया है. एडवोकेट भट्टी के मुताबिक, सीएम खट्टर का ये बयान सीधे तौर पर हिंसा को बढ़ावा देने वाला है. जो किसी भी मुख्यमंत्री को नहीं देना चाहिए. एडवोकेट भट्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान देकर सीएम पद की गरिमा को कम किया है.

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में कथित विवादित बयान दिया. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.

सीएम खट्टर के इसी बयान के विरोध में अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. जिसमें मुख्यमंत्री को पद से हटाए जाने औऱ उनका वेतन रोकने की मांग की गई है. अब देखना होगा कि हाईकोर्ट इस मामले में कब सुनवाई करेगा.

पढ़ेंः Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.