ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश : पिकअप वैन खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, नौ गंभीर - Kra Daadi district

अरुणाचल प्रदेश के करा दादी जिले (Kra Daadi district) में एक पिकअप वैन 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए जिनमें से नौ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

pickup van fell into a ditch
पिकअप वैन खाई में गिरी (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 7:35 PM IST

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के करा दादी जिले (Kra Daadi district) में एक पिकअप वैन सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए जिनमें से नौ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक दुसु कालिंग ने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम की है, उस वक्त यात्री एक फेलोशिप कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पालिन से ताली जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि कुवा के पास कुमेय पुल से फिसलकर वाहन 20 मीटर गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं छह लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को ईटानगर भेजा गया है, अन्य लोगों का इलाज पालिन में चल रहा है. उन्होंने बताया कि वैन में सवार लोगों में वाहन चालक के अलावा अन्य सभी महिलाएं थीं.

ये भी पढ़ें - केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के बेटे की गाड़ी ट्रैक्टर से भिड़ी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान बोहु पोयुम, निच नेनिआ, तोकु याची और गोदा यायाक के रूप में हुई है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दुर्घटना और लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद देने की भी घोषणा की.

(पीटीआई-भाषा)

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश के करा दादी जिले (Kra Daadi district) में एक पिकअप वैन सड़क से फिसल कर खाई में जा गिरी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए जिनमें से नौ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक दुसु कालिंग ने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम की है, उस वक्त यात्री एक फेलोशिप कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पालिन से ताली जा रहे थे.

उन्होंने बताया कि कुवा के पास कुमेय पुल से फिसलकर वाहन 20 मीटर गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं छह लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को ईटानगर भेजा गया है, अन्य लोगों का इलाज पालिन में चल रहा है. उन्होंने बताया कि वैन में सवार लोगों में वाहन चालक के अलावा अन्य सभी महिलाएं थीं.

ये भी पढ़ें - केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के बेटे की गाड़ी ट्रैक्टर से भिड़ी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों की पहचान बोहु पोयुम, निच नेनिआ, तोकु याची और गोदा यायाक के रूप में हुई है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दुर्घटना और लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद देने की भी घोषणा की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.