ETV Bharat / bharat

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के साजिशकर्ता सचिन बिश्नोई की फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के साजिशकर्ता सचिन बिश्नोई की फोटो वायरल हो रही है. इसको लेकर तहर-तरह की बातें हो रही हैं. अभी पुलिस की तरफ से इस फोटो को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 6:18 PM IST

लखनऊ: पंजाब के बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के साजिशकर्ता के रूप में नामजद आरोपी सचिन बिश्नोई की तथाकथित फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. यह फोटो राजधानी लखनऊ की बताई जा रही है. इस फोटो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस की ओर से इन फोटो को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार, वायरल हो रही सचिन बिश्नोई की फोटो काफी पुरानी है.

29 मई 2022 को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात लोगों ने हमला कर हत्या कर दी थी. इसके बाद यह मामला काफी चर्चा में रहा. हत्या के बाद पुलिस ने 24 से अधिक लोगों को आरोपी बनाते हुए FIR दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी. एफआईआर में सचिन बिश्नोई को साजिशकर्ता बताया गया है. वहीं, ये बताया जा रहा है कि घटना के बाद सचिन बिश्नोई विदेश भाग गया था. सचिन बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा है. ‌पिछले दिनों यह खबरें भी आईं है कि सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अज़रबैजान से हिरासत में लेकर दिल्ली आई है.

पंजाब पुलिस के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में सचिन बिश्नोई साजिशकर्ता है, जोकि पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है. सिद्धू मूसावाला की हत्या के 2 दिन बाद सचिन बिश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसमें सचिन बिश्नोई ने कहा था कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या फिरौती का मामला नहीं है. सिद्धू मूसेवाला ने यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में शामिल गैंगस्टर का समर्थन किया था. इसीलिए उसकी हत्या की गई है. गौरतलब है कि विक्की के साथ अगस्त 2021 को मोहाली के पार्किंग स्थल पर बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी.

लखनऊ: पंजाब के बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के साजिशकर्ता के रूप में नामजद आरोपी सचिन बिश्नोई की तथाकथित फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. यह फोटो राजधानी लखनऊ की बताई जा रही है. इस फोटो को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस की ओर से इन फोटो को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार, वायरल हो रही सचिन बिश्नोई की फोटो काफी पुरानी है.

29 मई 2022 को पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात लोगों ने हमला कर हत्या कर दी थी. इसके बाद यह मामला काफी चर्चा में रहा. हत्या के बाद पुलिस ने 24 से अधिक लोगों को आरोपी बनाते हुए FIR दर्ज की थी. इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी. एफआईआर में सचिन बिश्नोई को साजिशकर्ता बताया गया है. वहीं, ये बताया जा रहा है कि घटना के बाद सचिन बिश्नोई विदेश भाग गया था. सचिन बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा है. ‌पिछले दिनों यह खबरें भी आईं है कि सचिन बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अज़रबैजान से हिरासत में लेकर दिल्ली आई है.

पंजाब पुलिस के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में सचिन बिश्नोई साजिशकर्ता है, जोकि पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है. सिद्धू मूसावाला की हत्या के 2 दिन बाद सचिन बिश्नोई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसमें सचिन बिश्नोई ने कहा था कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या फिरौती का मामला नहीं है. सिद्धू मूसेवाला ने यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या में शामिल गैंगस्टर का समर्थन किया था. इसीलिए उसकी हत्या की गई है. गौरतलब है कि विक्की के साथ अगस्त 2021 को मोहाली के पार्किंग स्थल पर बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग, एक नेता के फार्म हाउस पर हुआ था हथियारों का ट्रायल

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू को मिल सकती है यूपी की कमान! बनारस दौरे के बाद शुरू हुआ चर्चाओं का दौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.