अगरतला : त्रिपुरा में ब्रू शरणार्थियों का दूसरे चरण में पूनर्वास शुरू हो गया है. कैम्पों में रह रहे 97 परिवारों को इस प्रक्रिया के तहत उनके स्थायी घरों में स्थानांतरित कराया गया. मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ब्रू शरणार्थियों के पूर्नवास की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंचनपुर से ब्रू परिवारों के पुनर्वास की प्रक्रिया का दूसरा चरण आज शुरू हो गया है. 97 परिवारों को धलाई जिले में स्थानांतरित कराया गया है. मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
-
Delighted to inform that second phase of the rehabilitation process for the Bru families from Kanchanpur started today. 97 families were shifted to Dhalai district.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I extend my heartfelt wishes to them. pic.twitter.com/VzAlY5fJmL
">Delighted to inform that second phase of the rehabilitation process for the Bru families from Kanchanpur started today. 97 families were shifted to Dhalai district.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 17, 2021
I extend my heartfelt wishes to them. pic.twitter.com/VzAlY5fJmLDelighted to inform that second phase of the rehabilitation process for the Bru families from Kanchanpur started today. 97 families were shifted to Dhalai district.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) May 17, 2021
I extend my heartfelt wishes to them. pic.twitter.com/VzAlY5fJmL
सीएम देब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी ट्वीट कर धन्यवाद दिया और कहा कि COVID-19 महामारी के बीच इस योजना को संभव बनाने के लिए मैं उनका तहेदिल से धन्यवाद देता हूं.
पढ़ेंः नारदा केस : चारों आरोपियों की अंतरिम जमानत पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने लगाई रोक
एसडीएम कंचनपुर चांदनी चंद्रन ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि धलाई जिले के दो स्थानों पर अब तक कुल 495 ब्रू परिवारों को उनके स्थायी मकान दिलाए गए हैं. इनमें हदुक्लापारा में 300 परिवार और बोनोगोफापारा में 195 परिवार का पूनर्वास किया गया है.
बोनोगोफापारा में जल्द ही और 105 परिवारों का पूनर्वास किया जाएगा.
बता दें कि जातीय संघर्षों के बाद ब्रू शरणार्थी मिजोरम में अपनी जन्मभूमि छोड़ने के लिए मजबूर हो गए और उन्होंने उत्तरी त्रिपुरा जिले में छह राहत शिविरों में शरण ली. दो से अधिक दशकों के इंतजार के बाद, अब शरणार्थियों को दुर्दशा से छुटकारा मिला है. त्रिपुरा सरकार के साथ समझौते के अनुसार उन्हें त्रिपुरा के नागरिक की मान्यता मिली है.