ETV Bharat / bharat

Pfizer covid-19 Pill : फाइजर ने बनाई कोरोना वायरस की गोली, ओमीक्रोन के खिलाफ भी प्रभावी होने का दावा - Omicron variant

अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने दावा किया है कि उसकी प्रयोगात्मक कोविड-रोधी गोली कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के खिलाफ भी प्रभावी साबित हुई है. कंपनी ने कहा कि 2,250 लोगों पर किए गए शोध के पूर्ण निष्कर्ष में इस बात की पुष्टि हुई है.

pfizer
pfizer
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:04 PM IST

वाशिंगटन: कोरोना वायरस के सबसे नए और खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron variant) ने इन दिनों दुनिया की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ये वेरिएंट दुनिया के 63 देशों में पहुंच चुका है और इसकी फैलने की रफ्तार डेल्टा वैरिएंट से अधिक है. साथ ही WHO की मानें तो ये वैक्सीन की सुरक्षा को भी चकमा दे सकता है. जिसके चलते दुनियाभर के कई देशों में ओमीक्रोन को कोरोना की अगली लहर की वजह भी बताया जा रहा है. इस सबके बीच दुनियाभर के विशेषज्ञों के बीच इस नए वेरिएंट को लेकर मंथन चल रहा है.

ओमीक्रोन की चिंताओं के बीच मंगलवार को अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने मंगलवार को एक आशा की किरण दिखाई है. कंपनी ने दावा किया कि उसकी प्रयोगात्मक कोविड-रोधी गोली (Pfizer covid-19 Pill) कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के खिलाफ भी प्रभावी साबित हुई है. कंपनी ने कहा कि 2,250 लोगों पर किए गए शोध के पूर्ण निष्कर्ष में इस बात की पुष्टि हुई है कि उसकी कोविड-रोधी गोली वायरस के खिलाफ प्रभावी है.

ये भी पढ़ें: फाइजर टीके ने ओमीक्रोन से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने की दर 70 प्रतिशत कम की: अध्ययन

कंपनी के मुताबिक कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों के बाद उच्च जोखिम वाले वयस्कों को दी गई दवा से संयुक्त रूप से अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों में करीब 89 फीसदी कमी दर्ज की गई. फाइजर ने यह भी कहा कि प्रयोगशाला में अलग से किए गए परीक्षण में पाया गया कि यह गोली वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के खिलाफ भी कारगर है, जैसा कि कई विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान जताया था.

फाइजर ने मानव-निर्मित उस प्रमुख प्रोटीन के खिलाफ इस दवा का परीक्षण किया, जिसकी मदद से आमीक्रोन खुद को मजबूत करता है. कंपनी इस दवा को ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ कारगर तो बता रही है लेकिन फिलहाल इस दवा को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की मंजूरी का इंतजार है. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही उसे ये मंजूरी मिल जाएगी और फिर ये दवा आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी. इससे पहले एक अन्य कंपनी मर्क ने भी कोविड-19 की दवा बनाने का दावा किया था, मर्क की दवा को ब्रिटेन में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. फाइजर का दावा है कि उसकी गोली मर्क की तुलना में ज्यादा प्रभावी है.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन: कोरोना वायरस के सबसे नए और खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron variant) ने इन दिनों दुनिया की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ये वेरिएंट दुनिया के 63 देशों में पहुंच चुका है और इसकी फैलने की रफ्तार डेल्टा वैरिएंट से अधिक है. साथ ही WHO की मानें तो ये वैक्सीन की सुरक्षा को भी चकमा दे सकता है. जिसके चलते दुनियाभर के कई देशों में ओमीक्रोन को कोरोना की अगली लहर की वजह भी बताया जा रहा है. इस सबके बीच दुनियाभर के विशेषज्ञों के बीच इस नए वेरिएंट को लेकर मंथन चल रहा है.

ओमीक्रोन की चिंताओं के बीच मंगलवार को अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) ने मंगलवार को एक आशा की किरण दिखाई है. कंपनी ने दावा किया कि उसकी प्रयोगात्मक कोविड-रोधी गोली (Pfizer covid-19 Pill) कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के खिलाफ भी प्रभावी साबित हुई है. कंपनी ने कहा कि 2,250 लोगों पर किए गए शोध के पूर्ण निष्कर्ष में इस बात की पुष्टि हुई है कि उसकी कोविड-रोधी गोली वायरस के खिलाफ प्रभावी है.

ये भी पढ़ें: फाइजर टीके ने ओमीक्रोन से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने की दर 70 प्रतिशत कम की: अध्ययन

कंपनी के मुताबिक कोविड-19 के शुरुआती लक्षणों के बाद उच्च जोखिम वाले वयस्कों को दी गई दवा से संयुक्त रूप से अस्पताल में भर्ती होने और मौत के मामलों में करीब 89 फीसदी कमी दर्ज की गई. फाइजर ने यह भी कहा कि प्रयोगशाला में अलग से किए गए परीक्षण में पाया गया कि यह गोली वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के खिलाफ भी कारगर है, जैसा कि कई विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान जताया था.

फाइजर ने मानव-निर्मित उस प्रमुख प्रोटीन के खिलाफ इस दवा का परीक्षण किया, जिसकी मदद से आमीक्रोन खुद को मजबूत करता है. कंपनी इस दवा को ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ कारगर तो बता रही है लेकिन फिलहाल इस दवा को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की मंजूरी का इंतजार है. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही उसे ये मंजूरी मिल जाएगी और फिर ये दवा आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी. इससे पहले एक अन्य कंपनी मर्क ने भी कोविड-19 की दवा बनाने का दावा किया था, मर्क की दवा को ब्रिटेन में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. फाइजर का दावा है कि उसकी गोली मर्क की तुलना में ज्यादा प्रभावी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.