ETV Bharat / bharat

खुशी हो तो ऐसी : बेटी के जन्म पर ग्राहकों को दे रहे एक्स्ट्रा पेट्रोल

मध्य प्रदेश के बैतूल का एक परिवार अपने घर बेटी पैदा होने से इतना खुश है कि ये लोगों को पेट्रोल खरीद पर (Discount on petrol) छूट दे रहा है. ग्राहक इस छूट से काफी खुश हैं और परिवार को बधाई दे रहे हैं.

daughter
daughter
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 5:06 PM IST

बैतूल : पेट्रोल के बढ़ते दामों से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं एक पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को Extra Petrol दिया जा रहा है. ये कोई त्योहार का ऑफर नहीं है, बल्कि घर में बेटी पैदा होने की खुशी है. पेट्रोल लेने आ रहे ग्राहक पम्प मालिक को बेटी पैदा होने की बधाई दे रहे हैं.

बेटों के पैदा होने पर खुशियां मनाना आम बात है. लेकिन बेटी के पैदा होने पर खुशी कैसे मनाई जाती है यह दिखा बैतूल का सेनानी परिवार में. इनके घर नए सदस्य के रूप में बेटी आई है. इस खुशी में वे अपने पेट्रोल पंप पर (Free Petrol) आने वाले ग्राहकों को Extra पेट्रोल दे रहे हैं.

बेटी के जन्म पर ग्राहकों को दे रहे एक्स्ट्रा पेट्रोल

ग्राहकों को पेट्रोल फ्री!

बैतूल के राजेन्द्र सेनानी की भतीजी शिखा ने 9 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म पर सेनानी परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. नवरात्रि के पर्व पर लाड़ली लक्ष्मी के जन्म को लेकर सेनानी परिवार ने अपनी खुशियों का इजहार कुछ अलग अंदाज में किया.

100 रुपए में 105 रुपए का पेट्रोल

बेटी के जन्म को यादगार बनाने के लिए सेनानी परिवार 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक ग्राहकों को Extra Petrol दे रहे हैं. 100 रुपये का पेट्रोल खरीदने पर 105 रुपये का पेट्रोल दिया जा रहा है. (Free Petrol) इसके अलावा 100 रुपये से ज्यादा और पांच सौ रुपये तक की खरीदारी पर 10 प्रतिशत ज्यादा पेट्रोल दिया जा रहा है.

पढ़ेंः वैक्सीनेशन टीम के सामने सांप लेकर खड़ी हो गई महिला... देखें फिर क्या हुआ

बैतूल : पेट्रोल के बढ़ते दामों से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं एक पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को Extra Petrol दिया जा रहा है. ये कोई त्योहार का ऑफर नहीं है, बल्कि घर में बेटी पैदा होने की खुशी है. पेट्रोल लेने आ रहे ग्राहक पम्प मालिक को बेटी पैदा होने की बधाई दे रहे हैं.

बेटों के पैदा होने पर खुशियां मनाना आम बात है. लेकिन बेटी के पैदा होने पर खुशी कैसे मनाई जाती है यह दिखा बैतूल का सेनानी परिवार में. इनके घर नए सदस्य के रूप में बेटी आई है. इस खुशी में वे अपने पेट्रोल पंप पर (Free Petrol) आने वाले ग्राहकों को Extra पेट्रोल दे रहे हैं.

बेटी के जन्म पर ग्राहकों को दे रहे एक्स्ट्रा पेट्रोल

ग्राहकों को पेट्रोल फ्री!

बैतूल के राजेन्द्र सेनानी की भतीजी शिखा ने 9 अक्टूबर को बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म पर सेनानी परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है. नवरात्रि के पर्व पर लाड़ली लक्ष्मी के जन्म को लेकर सेनानी परिवार ने अपनी खुशियों का इजहार कुछ अलग अंदाज में किया.

100 रुपए में 105 रुपए का पेट्रोल

बेटी के जन्म को यादगार बनाने के लिए सेनानी परिवार 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे तक ग्राहकों को Extra Petrol दे रहे हैं. 100 रुपये का पेट्रोल खरीदने पर 105 रुपये का पेट्रोल दिया जा रहा है. (Free Petrol) इसके अलावा 100 रुपये से ज्यादा और पांच सौ रुपये तक की खरीदारी पर 10 प्रतिशत ज्यादा पेट्रोल दिया जा रहा है.

पढ़ेंः वैक्सीनेशन टीम के सामने सांप लेकर खड़ी हो गई महिला... देखें फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.