ETV Bharat / bharat

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आज का रेट - पेट्रोल और डीजल की कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमत शनिवार को एक बार फिर बढ़ गईं. पेट्रोल (Petrol) के दामों में 35 पैसे और डीजल (Diesel) की कीमतों में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 8:12 AM IST

नई दिल्ली: देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. हर दिन ये ग्राफ आसमान छू रहा है. घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) नें शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोत्तरी की.

बता दें, पेट्रोल (Petrol) के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई जबकि डीजल (Diesel) के दाम 26 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटरडीजल की कीमत प्रति लीटर
दिल्ली 100.9189.88
मुंबई106.93 97.46
चेन्नई 101.67 94.39
कोलकाता 101.0192.97
बेंगलुरु104.2995.26
चंडीगढ़97.0489.51
पटना103.1895.46
लखनऊ98.0190.27
भोपाल109.2498.67
रांची95.9694.84

शुक्रवार को नहीं बढ़े दाम

वहीं, शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर रहा. बता दें कि गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसा प्रति लीटर जबकि डीजल में 09 पैसे की बढ़ोतरी की थी. वर्तमान में ईंधन की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं.

इन राज्यों में पेट्रोल के दामों मे ने लगाई सेंचुरी

लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाड केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में शतक बनाया है. वहीं, डीजल भी पीछे-पीछे कई राज्यों में जैसे राजस्थान,ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गया है.

नई दिल्ली: देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. हर दिन ये ग्राफ आसमान छू रहा है. घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) नें शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोत्तरी की.

बता दें, पेट्रोल (Petrol) के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई जबकि डीजल (Diesel) के दाम 26 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) 100.91 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटरडीजल की कीमत प्रति लीटर
दिल्ली 100.9189.88
मुंबई106.93 97.46
चेन्नई 101.67 94.39
कोलकाता 101.0192.97
बेंगलुरु104.2995.26
चंडीगढ़97.0489.51
पटना103.1895.46
लखनऊ98.0190.27
भोपाल109.2498.67
रांची95.9694.84

शुक्रवार को नहीं बढ़े दाम

वहीं, शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर रहा. बता दें कि गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसा प्रति लीटर जबकि डीजल में 09 पैसे की बढ़ोतरी की थी. वर्तमान में ईंधन की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं.

इन राज्यों में पेट्रोल के दामों मे ने लगाई सेंचुरी

लगातार बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दामों ने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाड केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में शतक बनाया है. वहीं, डीजल भी पीछे-पीछे कई राज्यों में जैसे राजस्थान,ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.