ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद के ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार, कमरों में बिखरा पड़ा है सामान - अतीक के ससुराली घर छोड़कर फरार

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ससुराल के लोग अचानक घर छोड़कर कहीं चले गए हैं. हालांकि घर के गेट से लेकर कमरों के दरवाजे खुले हुए हैं. कमरों के अंदर काफी सामान भी बिखरा पड़ा है.

माफिया अतीक के ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
माफिया अतीक के ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 2:26 PM IST

माफिया अतीक के ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

प्रयागराज : माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अतीक के ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. खास बात ये है कि ससुराली घर के दरवाजे और अलमारी खुला छोड़ गए हैं. कमरों में सामान भी बिखरा पड़ा है. मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. ससुराली कहां गए, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. आसपास के लोग भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. आशंका है कि ससुराली घर से कुछ दस्तावेज भी लेकर गए हैं.

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. वहीं शनिवार की देर रात तीन शूटरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. हत्याकांड के बाद अतीक और अशरफ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. इसके बाद दोनों के शव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक के कसारी मसारी के रहने वाले ससुराल वालों को सौंप दिए गए थे.

यूपी पुलिस में सिपाही रह चुके ससुर मोहम्मद हारून ने कुछ करीबियों के बीच दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया था. वहीं मंगलवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया. ससुराल पक्ष के लोग घर को खुला छोड़ कर अचानक लापता हो गए. घर के दरवाजे खुले पड़े हैं, अलमारी भी खुली पड़ी है. कमरों के अंदर सामान भी बिखरे पड़े हैं. घर की स्थिति देखकर लगता है कि कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर ससुराली घर छोड़ गए हैं.

आसपास के लोग भी मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. इतना ही नहीं अतीक की इस ससुराल में अतीक अहमद, शाइस्ता और उनके बच्चों की कई पुरानी फोटो मिली हैं. एक तस्वीर में अतीक अहमद घोड़े की सवारी करते दिख रहा है. कसारी मसारी स्थित इस मकान में कभी अतीक अहमद अपने परिवार के साथ रुका करता था.

यह भी पढ़ें : अपनी कौम पर भी अतीक अहमद ने खूब ढाए जुल्म, इनकी जिंदगी नर्क जैसी बना दी

माफिया अतीक के ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

प्रयागराज : माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद अतीक के ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. खास बात ये है कि ससुराली घर के दरवाजे और अलमारी खुला छोड़ गए हैं. कमरों में सामान भी बिखरा पड़ा है. मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. ससुराली कहां गए, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. आसपास के लोग भी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. आशंका है कि ससुराली घर से कुछ दस्तावेज भी लेकर गए हैं.

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. वहीं शनिवार की देर रात तीन शूटरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ की भी गोली मारकर हत्या कर दी. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. हत्याकांड के बाद अतीक और अशरफ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था. इसके बाद दोनों के शव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतीक के कसारी मसारी के रहने वाले ससुराल वालों को सौंप दिए गए थे.

यूपी पुलिस में सिपाही रह चुके ससुर मोहम्मद हारून ने कुछ करीबियों के बीच दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया था. वहीं मंगलवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया. ससुराल पक्ष के लोग घर को खुला छोड़ कर अचानक लापता हो गए. घर के दरवाजे खुले पड़े हैं, अलमारी भी खुली पड़ी है. कमरों के अंदर सामान भी बिखरे पड़े हैं. घर की स्थिति देखकर लगता है कि कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर ससुराली घर छोड़ गए हैं.

आसपास के लोग भी मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. इतना ही नहीं अतीक की इस ससुराल में अतीक अहमद, शाइस्ता और उनके बच्चों की कई पुरानी फोटो मिली हैं. एक तस्वीर में अतीक अहमद घोड़े की सवारी करते दिख रहा है. कसारी मसारी स्थित इस मकान में कभी अतीक अहमद अपने परिवार के साथ रुका करता था.

यह भी पढ़ें : अपनी कौम पर भी अतीक अहमद ने खूब ढाए जुल्म, इनकी जिंदगी नर्क जैसी बना दी

Last Updated : Apr 18, 2023, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.