ETV Bharat / bharat

Watch Video : पंजाब में जनता 'आप' सरकार से नाराज, बीजेपी 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी : विजय रूपाणी

पंजाब के भाजपा प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पार्टी पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 अकेले दम पर जीतेगी.

vijay rupani
विजय रूपाणी
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 9:36 PM IST

खास बातचीत

गांधीनगर : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सभी पार्टी को एकजुट कर रहे है. अब आम आदमी पार्टी भी विपक्ष में शामिल हो गई है. ऐसे में भाजपा ने जिस राज्य में कांग्रेस या गैर भाजपा की सरकार है, वहां भरोसेमंद नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया है. पंजाब के प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Punjab incharge Vijay Rupani) ने कहा कि भाजपा पंजाब में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव जीतेगी.

विजय रूपाणी ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'मैंने पंजाब के विभिन्न इलाकों का दौरा किया है और कई बैठकों में हिस्सा लिया. मैं जालंधर चुनाव के दौरान एक महीने तक पंजाब में रहा था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है.'

उन्होंने कहा कि 'जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता के तौर पर दिल्ली में थे तो उन्हें भी पहले पंजाब की जिम्मेदारी दी गई थी और अब मुझे भी पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. मैं नरेंद्र मोदी की राह पर चलते हुए यह जिम्मेदारी ले रहा हूं. पंजाब देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है,मैं अपनी सारी शक्ति यहीं लगा रहा हूं.'

पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी ने कहा कि पंजाब की जनता ने सरकार बनाने में एक विशेष प्रयोग किया है. पंजाब में आप की सरकार बनने से पंजाब की जनता दुखी है. 1984 के दंगों में कांग्रेस सरकार ने सिख समुदाय के कई लोगों को पीटा था. उसके बाद अकाली दल ने भी सरकार बनाई, जिसमें भाजपा छोटे भाई की भूमिका में थी. बाद में पंजाब की जनता ने सरकार बनाने में बड़ा बदलाव किया और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई, इसलिए अब पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी से बेहद नाराज हैं.

रूपाणी ने कहा कि अब पंजाब की जनता भी मानने लगी है और आम लोग भी कह रहे हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी की सरकार में खुलेआम हत्या, चोरी की घटनाएं हो रही हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार को देखकर पंजाब की जनता कह रही है कि हमें योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए. यानी पंजाब की जनता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के रूप में देखने की मांग कर रही है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

इस सवाल पर कि फिलहाल ऐसी भी अफवाहें हैं कि पंजाब में बीजेपी और अकाली दल के बीच गठबंधन होगा. विजय रूपाणी ने कहा कि आने वाले सभी चुनावों में कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा. यह अफवाह है, बीजेपी पंजाब में सभी चुनाव अकेले लड़ेगी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पंजाब में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी.

ये भी पढ़ें-

पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन के सवाल पर बोले विजय रूपाणी- राजनीति में समय बलवान, फिलहाल पार्टी का रुख साफ

SAD leader Join BJP : शिअद नेता इंदर इकबाल सिंह अटवाल, उनके भाई और पंजाब के अन्य नेता भाजपा में शामिल हुए

खास बातचीत

गांधीनगर : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सभी पार्टी को एकजुट कर रहे है. अब आम आदमी पार्टी भी विपक्ष में शामिल हो गई है. ऐसे में भाजपा ने जिस राज्य में कांग्रेस या गैर भाजपा की सरकार है, वहां भरोसेमंद नेताओं को प्रभारी नियुक्त किया है. पंजाब के प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Punjab incharge Vijay Rupani) ने कहा कि भाजपा पंजाब में अकेले दम पर लोकसभा चुनाव जीतेगी.

विजय रूपाणी ने ईटीवी भारत के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'मैंने पंजाब के विभिन्न इलाकों का दौरा किया है और कई बैठकों में हिस्सा लिया. मैं जालंधर चुनाव के दौरान एक महीने तक पंजाब में रहा था. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है.'

उन्होंने कहा कि 'जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ता के तौर पर दिल्ली में थे तो उन्हें भी पहले पंजाब की जिम्मेदारी दी गई थी और अब मुझे भी पंजाब की जिम्मेदारी दी गई है. मैं नरेंद्र मोदी की राह पर चलते हुए यह जिम्मेदारी ले रहा हूं. पंजाब देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है,मैं अपनी सारी शक्ति यहीं लगा रहा हूं.'

पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी ने कहा कि पंजाब की जनता ने सरकार बनाने में एक विशेष प्रयोग किया है. पंजाब में आप की सरकार बनने से पंजाब की जनता दुखी है. 1984 के दंगों में कांग्रेस सरकार ने सिख समुदाय के कई लोगों को पीटा था. उसके बाद अकाली दल ने भी सरकार बनाई, जिसमें भाजपा छोटे भाई की भूमिका में थी. बाद में पंजाब की जनता ने सरकार बनाने में बड़ा बदलाव किया और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई, इसलिए अब पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी से बेहद नाराज हैं.

रूपाणी ने कहा कि अब पंजाब की जनता भी मानने लगी है और आम लोग भी कह रहे हैं कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी की सरकार में खुलेआम हत्या, चोरी की घटनाएं हो रही हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार को देखकर पंजाब की जनता कह रही है कि हमें योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहिए. यानी पंजाब की जनता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के रूप में देखने की मांग कर रही है. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अकाली दल के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

इस सवाल पर कि फिलहाल ऐसी भी अफवाहें हैं कि पंजाब में बीजेपी और अकाली दल के बीच गठबंधन होगा. विजय रूपाणी ने कहा कि आने वाले सभी चुनावों में कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा. यह अफवाह है, बीजेपी पंजाब में सभी चुनाव अकेले लड़ेगी. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पंजाब में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी भी.

ये भी पढ़ें-

पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन के सवाल पर बोले विजय रूपाणी- राजनीति में समय बलवान, फिलहाल पार्टी का रुख साफ

SAD leader Join BJP : शिअद नेता इंदर इकबाल सिंह अटवाल, उनके भाई और पंजाब के अन्य नेता भाजपा में शामिल हुए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.