पुणे : शहर में एक रक्तदान शिविर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. शिविर में रक्तदाताओं को लुभाने के लिए ऑफर दिया जा रहा है. यहां पर मांसाहारी रक्तदाताओं को दो किलो चिकन और शाकाहारी रक्तदाताओं को आधा किलो पनीर दिया जा रहा है.
बता दें कि राज्य कोरोना की वजह से इन दिनों रक्त की भारी कमी से जूझ रहा है. इसी क्रम में राज्य सरकार के द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की गई है.
पुणे के कोथरुड में पूर्व पार्षद शंकर केम्से ने एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर का खासियत यह थी कि मांसाहारी रक्तदान करने वालों को दो किलो चिकन और शाकाहारी रक्तदाताओं को आधा-आधा किलो पनीर दिया गया.
शिविर के आयोजक शंकर केम्से ने बताया कि दोपहर तक रक्तदाताओं के बीच 500 किलो चिकन और 50 किलो पनीर का वितरण करने के साथ ही शिविर में 350 से अधिक बैग रक्त एकत्रित किया जा चुका था.
ये भी पढ़ें - दिल्ली में बढ़ी ठंड, न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा