ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोग छात्रों से मांग रहे हैं संवदेनशील जानकारियां : सूत्र

आर्मी स्कूलों के छात्रों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के द्वारा अहम जानकारी एकत्र करने की कोशिश की जा रही है. छात्रों के मोबाइल नंबरों पर ऐसे संदेश आ रहे हैं.

People from Pakistani intelligence agencies are asking students for sensitive information Sources
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोग छात्रों से मांग रहे हैं संवदेनशील जानकारियां : सूत्र
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 7:43 AM IST

जम्मू: देशभर में आर्मी पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों के छात्रों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए काम करने वाले लोगों के फोन और व्हाट्सऐप पर संदेश आ रहे हैं जिसमें उनसे सोशल मीडिया पर किसी खास समूह से जुड़ने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए कहा जा रहा है. सेना के सूत्रों ने बताया कि छात्रों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए काम करने वाले लोगों की ओर से दो मोबाइल नंबरों से फोन और व्हाट्सऐप पर संदेश आ रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि ये लोग अपने आप को स्कूल शिक्षक बताकर छात्रों से 'कक्षा के नए समूह' से जुड़ने के लिए कहते हैं और उन्हें 'वन टाइम पासवर्ड' (ओटीपी) भेजते हैं. उन्होंने बताया कि एक बार जब छात्र समूह से जुड़ जाते हैं तो उनसे संवेदनशील सूचना साझा करने के लिए कहा जाता है. आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, ये लोग छात्रों से उनके पिता की नौकरी, स्कूल की दिनचर्या और समय, शिक्षकों के नाम, वर्दी जैसी जानकारियां पूछ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: दो बाहरी मजदूरों पर आतंकी हमला, अस्पताल में भर्ती

परामर्श में कहा गया है कि दूसरे नंबरों से भी संदेश आ सकते हैं और कार्य प्रणाली भी बदली हुई हो सकती है. इसमें छात्रों के अभिभावकों को संदिग्ध कॉल्स के बारे में सतर्क रहने को कहा गया है. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी लगातार भारत में दहशत फैलाने के लिए अगल-अलग तरीके अपनाते हैं लेकिन हर बार वे इसमें असफल होते हैं. पाकिस्तानी आतंकी ड्रग्स और हथियार भेजकर भारत को अस्थिर करने की नापाक कोशिश करते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू: देशभर में आर्मी पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों के छात्रों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए काम करने वाले लोगों के फोन और व्हाट्सऐप पर संदेश आ रहे हैं जिसमें उनसे सोशल मीडिया पर किसी खास समूह से जुड़ने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए कहा जा रहा है. सेना के सूत्रों ने बताया कि छात्रों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए काम करने वाले लोगों की ओर से दो मोबाइल नंबरों से फोन और व्हाट्सऐप पर संदेश आ रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि ये लोग अपने आप को स्कूल शिक्षक बताकर छात्रों से 'कक्षा के नए समूह' से जुड़ने के लिए कहते हैं और उन्हें 'वन टाइम पासवर्ड' (ओटीपी) भेजते हैं. उन्होंने बताया कि एक बार जब छात्र समूह से जुड़ जाते हैं तो उनसे संवेदनशील सूचना साझा करने के लिए कहा जाता है. आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्यों द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, ये लोग छात्रों से उनके पिता की नौकरी, स्कूल की दिनचर्या और समय, शिक्षकों के नाम, वर्दी जैसी जानकारियां पूछ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: दो बाहरी मजदूरों पर आतंकी हमला, अस्पताल में भर्ती

परामर्श में कहा गया है कि दूसरे नंबरों से भी संदेश आ सकते हैं और कार्य प्रणाली भी बदली हुई हो सकती है. इसमें छात्रों के अभिभावकों को संदिग्ध कॉल्स के बारे में सतर्क रहने को कहा गया है. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से आतंकी लगातार भारत में दहशत फैलाने के लिए अगल-अलग तरीके अपनाते हैं लेकिन हर बार वे इसमें असफल होते हैं. पाकिस्तानी आतंकी ड्रग्स और हथियार भेजकर भारत को अस्थिर करने की नापाक कोशिश करते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.