विशाखापट्नम: आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के एलुरु में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खतरनाक बीमारी की वजह से अचानक लोग बेहोश हो गए. इन लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक अभी तक 227 लोगों को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, शनिवार को भी 100 से ज्यादा लोग बेहोश हुए थे. रविवार को यह आंकड़ा बढ़कर 227 तक पहुंच गया है. अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों में एक जैसे लक्षण पाए गए है. वहीं, 70 अन्य मरीजों को प्राइवेट अस्पातल में एडमिट कराया गया है. विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पीड़ितों की पहचान एलुरु वेस्ट स्ट्रीट, साउथ स्ट्रीट, कोट्टापेटा, शनिवारापुता और आदिवरुपेटा के नागरिकों के रूप में की गई है. शनिवार से अस्पतालों में भर्ती मरीजों में चक्कर और मिर्गी जैसे लक्षण पाए गए हैं. हालांकि, डॉक्टरों ने कहा कि जिन लोगों का इलाज किया जा रहा है उनकी स्थिति स्थिर है और उनमें से करीब 100 लोगों को छुट्टी भी दे दी गई है.
पढ़ें: 'चक्रवाती तूफान 'निवार' से 6.59 लाख हेक्टयर से ज्यादा फसल बर्बाद'
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अल्ला नानी एलुरु में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. चिकित्सा विभाग ने उन क्षेत्रों में शिविर भी लगाएं हैं, जहां पीड़ित पाए जा रहे हैं. वहीं, विजयवाड़ा से मेडिकल टीमें जांच के लिए आ रही हैं.