लखनऊ : मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र में एक मकान के तहखाने में पिता और दो बेटों सहित चार लोगों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चारों लोगों की मौत किसी जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से हुई माना जा रहा है. मृतक पिता जहरीली शराब बनाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. इसलिए जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया है.
जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया के निवासी राजेन्द्र की गांव में सीमेंट की दुकान है. सीमेंट की दुकान के नीचे एक तहखाना भी बना रखा है. जिसमें सोमवार को देर रात राजेन्द्र सहित उसके दो बेटे हरिकेश, प्रीतम सहित एक और अन्य व्यक्ति रमेश का शव तहखाने में पड़ा मिला.
शव मिलने की सूचना मिलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. चारों शवों को तहखाने से बाहर निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुला लिया गया. शुरुआती जांच में चारों लोगों की मौत जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत होना सामने आ रहा है.
मृतक राजेन्द्र जहरीली शराब बनाने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. सूत्रों की माने तो तहखाने में जहरीली शराब बनाते समय उससे निकलने वाली गैस की वजह से चारों की दम घुटने से मौत होना माना जा रहा है. जांच के लिए आबकारी विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है.
पढ़ें :- चीन : गैस धमाके के मामले में आठ लोग पकड़े गए
सीओ ठाकुरद्वारा डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि एक तहखाने में चार लोगों की दम घुटने से मौत की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर पहुंचकर शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में किसी जहरीले पदार्थ को बनाने से निकलने वाली गैस से चारों की दम घुटने से मौत हुई है. फॉरेंसिक टीम सहित आबकारी विभाग की टीम को जांच के लिए मौके पर बुला लिया गया है.