चेन्नई : पेगासस स्पाईवेयर के जरिए नेताओं, न्यायपालिका के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की कथित जासूसी की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर तमिलनाडु कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को यहां प्रदर्शन किया.
तमिलनाडु कांग्रेस प्रमुख के एस अलागिरि ने यहां राजभवन के नजदीक प्रदर्शन का नेतृत्व किया और कहा कि 'पेगासस स्पाईवेयर से राष्ट्रीय सुरक्षा को उत्पन्न हुए खतरे' के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को त्यागपत्र दे देना चाहिए.
पढ़ें :- पेगासस पर विपक्ष हमलावर, 'हिंदू ध्रुवीकरण' से लेकर 'सुपर इमरजेंसी' तक के लगे आरोप
अलागिरि ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ऐसी संभावना हो सकती है कि भारतीय सेना के प्रमुख की बातचीत चीन या पाकिस्तान पहुंच जाए, इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
उन्होंने कथित जासूसी प्रकरण की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग भी की.
(पीटीआई-भाषा)