जोधपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में थे. यहां वे पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव के शुभारंभ में शामिल हुए. इस दौरान उनका एक बयान सुर्खियों में है. दरअसल, डोटासरा ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की और इसे सफल बताया. साथ ही बीजेपी के टी-शर्ट पहनने वाले तंज (Dotasra on BJP) कसा.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि 'राहुल गांधी टी-शर्ट अपने खर्चे की पहनते हैं तुम्हारे बाप के खर्चे के नहीं पहनते हैं, हमारा नेता हैं टी-शर्ट पहनेंगे या बनियान में घूमेंगे, तुम्हारे बाप का क्या जाता है. उनको (राहुल गांधी) सर्दी नहीं लगती है इसमें तुम्हें क्यों तकलीफ होती है.' इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सफल हो रही है.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मेघवाल का गहलोत पर निशाना, कहा-कांग्रेस के सभी विधायक बने फिर रहे मुख्यमंत्री
गजेंद्र सिंह शेखावत पर जमकर साधा निशाना: डोटासरा ने गहलोत के गृह जिले में कांग्रेस के आशानुरूप प्रदर्शन नहीं होने को लेकर पीड़ा भी जताई. डोटासरा ने गहलोत के लिए कहा कि जो आदमी सिर्फ 4 घंटे सोता है जनता के लिए काम करता है और आप लोगों ने यहां से गजेंद्र सिंह को जीता (Dotasra targets Shekhawat) दिया. डोटासरा ने गजेंद्र सिंह शेखावत के राजपूत होने को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर के लिए क्या नहीं किया फिर भी आप लोगों ने उन्हें चुनाव जीता दिया, लेकिन इस बार ध्यान रखना कि बन्ना यानी शेखावत चुनाव नहीं जीत पाए.
शेखावत के राजपूत होने पर किया वार- डोटासरा ने सीधे शेखावत के राजपूत होने पर वार किया और मारवाड़ी में कहा कि 'अबकाल बन्नो चुनाव नहीं जितनो चाहिए'. डोटासरा यहीं नहीं रुके और उसके बाद कहा कि अगर इन बन्ना को सपना है कि मुख्यमंत्री बनने का लेकिन इनको कोई घोषित नहीं कर रहा है. दिल्ली से भी कोई घोषित नहीं कर रहा है. कर दे तो पता चल जाएगा.
राम मंदिर का श्रेय राजीव गांधी को दिया: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राम मंदिर का श्रेय राजीव गांधी को दिया. डोटासरा ने कहा कि गृहमंत्री ने कहा है कि 2024 में राम मंदिर बन जाएगा. इसमें उनका क्या योगदान है. राजीव गांधी ने राम मंदिर का मामला कोर्ट में छोड़ा था और यह तय किया था कि जो भी निर्णय आएगा उसे सभी मानेंगे. आज उनकी (बीजेपी) सरकार है वह राम मंदिर बना रहे हैं हमारी सरकार होती तो हम राम मंदिर बनाते. सुप्रीम कोर्ट में मामला देने में राजीव गांधी की भूमिका थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी वालों ने इसे भी राजनीति में धकेल दिया.