विशाखापत्तनम: केंद्र सरकार के निजीकरण के फैसले के विरोध में विशापत्तनम स्टील प्लांट से संबद्ध मजदूर संघों का विरोध जारी है. इसीक्रम में आंदोलन का समर्थन करने के लिए जन सेना पार्टी (जेएसपी) प्रमुख पवन कल्याण रविवार को विशाखापत्तनम पहुंचे. साथ ही उन्होंने विशाखापत्तनम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विशाखापत्तनम स्टील प्लांट तक रैली निकाली.
ये भी पढ़ें - सरकार के पास विजाग स्टील प्लांट के निजीकरण का अधिकार नहीं : पाटकर
इस दौरान रैली में भारी भीड़ एकत्र हुई. रैली के बाद जनसभा को पवन कल्याण ने संबोधित किया. बता दें कि विशाखापट्टनम स्टील प्लांट सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के बीच नवरत्न कंपनियों में से एक है.
2002 और 2015 के बीच संयंत्र ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों को अलग-अलग तरीकों से 42,000 करोड़ रुपये की आय अर्जित करने में मदद की है.