पटना : बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इसी बीच बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने सरकार से बेहद ही अजीबोगरीब डिमांड की है. उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को सुझाया कि बिहार में भी यूपी के तर्ज पर सरकार कार्रवाई करें.
बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने बढ़ते अपराध के मुद्दे पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूपी में अपराधियों पर लगातार नकेल कसा जा रहा है और एनकाउंटर हो रहा है, तो बिहार में भी उसी तर्ज पर कार्य होना चाहिए.
विपक्ष के हमलावर होने वाले सवाल पर भाजपा विधायक ने कहा कि जिनका ईमान ही अपराध हो, वह अपराधियों पर क्या सवाल उठाएंगे. सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. हालांकि इस पर जदयू ने पलटवार किया है. जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है, पार्टी का नहीं है. नीतीश मॉडल को पूरे देश और देश से बाहर विदेशों में भी अपना रहा है. हमारे नेता नीतीश कुमार जिस तरह से बिहार में कार्य कर रहे हैं. उसको लेकर पूरा देश नीतीश के कायल है.
नेता बलियावी ने कहा कि किसी पार्टी या किसी नेता के कहने से अपराध खत्म नहीं हो सकता है, अपराध खत्म करने का काम सिस्टम करता है. निश्चित ही बिहार में भी अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में हमारा सिस्टम काम कर रहा है. बिहार में प्रशासन में कहीं चूक नहीं है. जो नेता ऐसे बयान दे रहे हैं उनके बयानों में ही चूक है.
जिस मॉडल की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है, वो सिर्फ बिहार मॉडल है. इसका मुख्य श्रेय नीतीश कुमार को ही जाता है, क्योंकि नीतीश कुमार बिहार में जब से सत्ता संभाले हुए हैं, तब से दिन-रात राज्य प्रगति करता जा रहा है. इसलिए किसी को लगे या ना लगे, लेकिन देश और राज्य वासियों को नीतीश मॉडल अच्छा लग रहा है.
बता दें कि 10 जुलाई 2020 को यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कानपुर की सीमा के अंदर ही विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया था. बिकरु कांड के बाद फरार चल रहे विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद उसे गाड़ी में बैठाकर एसटीएफ की टीम कानपुर ला रही थी.
इसी बीच अचानक विकास दुबे वाली गाड़ी पलट गई. पुलिस का कहना था कि गाड़ी पलटते ही विकास दुबे पुलिस वालों के हथियार छीनकर भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान पुलिस जवाबी कार्रवाई करती है और मौके पर ही विकास दुबे मारा जाता है.
पवन जायसवाल ने कहा कि इसमें दो राय नहीं है कि बिहार में अपराध नहीं बढ़ा हुआ है. लेकिन अपराधियों पर सरकार कार्रवाई भी कर रही है. लेकिन जिस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, उनके मनोबल को तोड़ने के लिए बिहार में भी यूपी के तर्ज पर लगाम लगाना चाहिए.