ETV Bharat / bharat

पटना पाइरेट्स के कप्तान और कोच बोले- 'जीत की है पूरी तैयारी, चौथी बार टीम बनेगी चैंपियन' - पटना पाइरेट्स के कप्तान नीरज कुमार

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Pro Kabaddi League Season 9) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सात अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरूआत हो जाएगी. सभी टीम तैयारी में जुटी हुई है. ईटीवी भारत की टीम ने पटना पाइरेट्स के कप्तान और कोच से मैच को लेकर बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर.

Pro Kabaddi League Etv Bharat
Pro Kabaddi League Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:51 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9 वें सीजन की शुरुआत अगले महीनें 7 अक्टूबर से होने जा रही है. पिछली बार के उपविजेता टीम पटना पाइरेट्स से इस बार बिहार के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. पटना पाइरेट्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल टीम है और अब तक तीन बार टीम ने ट्रॉफी जीती है और 7 सीजन में टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही है.

ये भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 9 में नीरज कुमार करेंगे पटना पाइरेट्स टीम की कप्तानी

नये तेवर में पटना पाइरेट्स: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में पटना पाइरेट्स टीम के कोच भी बदले हैं और कप्तान भी बदले हैं. प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में पटना पाइरेट्स के साथ डेब्यू करने वाले हरियाणा के आर्मी मैन नीरज कुमार इस बार टीम के कप्तान बने हैं. वहीं रवि शेट्टी इस बार पटना पाइरेट्स टीम के कोच की भूमिका में हैं.

कबड्डी को लेकर कप्तान उत्साह: ईटीवी से बातचीत में टीम के कप्तान नीरज कुमार ने बताया कि टीम के कप्तान बनने पर वो काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि पटना पाइरेट्स बहुत अच्छी टीम है और चैंपियन टीम है. वह पिछले तीन सीजन से इस टीम का हिस्सा हैं. सीजन 8 में पटना पाइरेट्स की टीम काफी रोमांचक मुकाबले में आखिरी समय में 1 पॉइंट से हार गई थी. ऐसे में उस मैच में क्या कुछ कमियां रही, इस पर बताते हुए नीरज ने कहा कि फाइनल का मुकाबला था और दोनों टीम अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही थी.

गलतियों को बारीकी से किया है अध्ययन: कप्तान नीरज ने कहा कि फाइनल मैच में आखिरी समय में प्लेयर्स ने थोड़ी मिस अंडरस्टैंडिंग की, जिसमें ऑफेंस और डिफेंस दोनों में कुछ गलतियां हुई और 1 अंक से मैच हार गए. पिछले सीजन में उन लोगों से जो कुछ भी गलतियां हुई है. उन सभी गलतियों का उन लोगों ने बारीकी से अध्ययन किया है. कोच के साथ इन गलतियों पर विशेष काम किया जा रहा है. ताकि इस सीजन के मैचों में पिछले बार की गलतियां ना दोहराई जाए. खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. बड़े मैच के प्रेशर को बेहतर तरीके से टेकल करना सीख रहे हैं.

"टीम में कई नए खिलाड़ी आए हैं, लेकिन सभी खिलाड़ियों के साथ पूर्व में अलग-अलग लीग में अलग-अलग टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. सभी के साथ कम समय में ही ट्यूनिंग काफी अच्छी बन गई है. टीम पूरी तरह यूनाइट होकर खेलेगी. पिछले डेढ़ महीने से हम लोगों की प्रैक्टिस चल रही है. पहले 25 दिन फिटनेस पर विशेष काम किया गया और सभी प्लेयर पूरी तरह फिट हैं. अभी के समय सभी मैट पर प्रेक्टिस कर रहे हैं और इस बार टीम फाइनल तक जाएगी और ट्रॉफी भी लेकर आएगी."- नीरज कुमार, कप्तान, पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स से जुड़ने का अनुभव अच्छा: टीम के कोच रवि शेट्टी ने बताया कि 'पटना पाइरेट्स टीम के साथ जुड़ने का अनुभव अच्छा रहा है. यह एक चैंपियन टीम है. वह प्रो कबड्डी लीग में शुरू से लीग का हिस्सा रहे हैं और इससे पहले उन्होंने यू मुंबा टीम में भी कोच की भूमिका को निर्वाहन की है और उनके कोचिंग में टीम चैंपियन भी बनी है. उन्होंने बताया कि वो जयपुर पिंक पैंथर के लिए भी काम किया है और उसके बाद पुनेरी पलटन के लिए भी कोच का काम किया है. अब वे पटना पाइरेट्स टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हैं.

तीन बार की विजेता है पटना पाइरेट्स: कोच रवि शेट्टी ने बताया कि पटना पाइरेट्स टीम तीन बार ट्रॉफी जीत चुकी है और चौथी बार ट्रॉफी जीतने के लिए खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कबड्डी का मतलब पहले जैसा नहीं रहा गया है. अब नए-नए टैक्टिस, नए-नए स्ट्रेटजी, जिसमें डिफेंस और रेडर को क्या करना है, उसी के हिसाब से वह प्रैक्टिस करा रहे हैं. खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी उन्होंने विशेष काम किया है और चोटिल खिलाड़ियों को रिहैब करा कर उन्हें भी मोटिवेट किया है और अब सभी खिलाड़ी फिट है, पूरे मोटिवेशन से खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. टीम में अलग-अलग जगहों के खिलाड़ी हैं और सभी कोई यूनाइट करके एक मजबूत टीम तैयार किया गया है. आपस में सभी की ट्यूनिंग अच्छी है.

बेहतर करने वाले होंगे टीम में शामिल: टीम में बिहार के किसी भी खिलाड़ी के ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि प्रो कबड्डी लीग में किसी और टीम से बिहार का कोई खिलाड़ी खेल रहा है. टीम में टैलेंटेड खिलाड़ी चाहिए. भारत के विभिन्न जगहों के टैलेंटेड खिलाड़ियों को इकट्ठा करके टीम बनाया गया है. कबड्डी में बिहार से अच्छे नहीं मिल रहे हैं तो वह कैसे ढूंढे. स्टेट और नेशनल लेवल पर बिहार की कबड्डी खिलाड़ी यदि बेहतर करते तो जरूर प्रो कबड्डी लीग में वह विभिन्न टीमों का हिस्सा होते. अगर बिहार से कबड्डी में कोई भी टैलेंट मिलता है तो वह जरूर कोशिश करेंगे कि पटना पाइरेट्स की टीम में वह शामिल हो.

ट्रॉफी जीतने की कोशिश: टीम की स्ट्रेटजी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि सचिन टीम के प्रमुख रेडर होंगे. रोहित गुलिया और मोनू भी रेडर डिपार्टमेंट देखेंगे. डिफेंस में कप्तान नीरज कुमार प्रमुख होंगे इसके अलावा भी दूसरे खिलाड़ी डिफेंस को मजबूती देंगे. कोच रवि शेट्टी ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 को लेकर उन लोगों की तैयारी काफी अच्छी है खिलाड़ियों ने काफी मेहनत किया है, वह इस बात को लेकर शत-प्रतिशत आश्वस्त है कि टीम के खिलाड़ियों ने जो मेहनत किया है और जिस मोटिवेशन लेवल पर है निश्चित रूप से फाइनल तक पहुंचेंगे भी और ट्रॉफी भी जीतेंगे.

"मेरा अनुभव है कि पहले से पटना पाइरेट्स अच्छी टीम है. पहले से तीन बार ट्रॉफी जीत चुकी है. इस बार भी जीतेगी. जो भी प्लेयर्स को इकट्ठा करके सभी के बीच ट्यूनिंग बनाते हैं. हमें टायलेंट मिलेगा तो हम जरूर अपने टीम में शामिल करेंगे. हम इस बार जरूर ट्रॉफी जीतेंगे."- रवि शेट्टी, कोच, पटना पाइरेट्स

सचिन पर लगी सबसे अधिक बोली: बताते चलें कि टीम में रेडर की प्रमुख भूमिका निभाने वाले सचिन को पटना पाइरेट्स मैनेजमेंट ने सर्वाधिक बोली लगाकर टीम में शामिल किया है. उनके लिए 81 लाख की बोली लगी. इस बार की पटना पाइरेट्स टीम के खिलाड़ी और उनकी भूमिका इस प्रकार है.

  1. नीरज कुमार, कप्तान, डिफेंडर राइट कवर
  2. रोहित गुलिया, ऑल राउंडर
  3. मोहम्मद रेजा शादलोई, ऑल राउंडर
  4. सचिन, रेडर
  5. आनंद सुरेंद्र, रेडर
  6. मोनू, रेडर
  7. सुशील गुलिया, रेडर
  8. सुनील, डिफेंडर राइट कॉर्नर
  9. सागर कुमार, ऑल राउंडर
  10. साजिन चंद्रशेखर, ऑल राउंडर
  11. नवीन शर्मा, डिफेंडर
  12. त्यागराजन युवराज, डिफेंडर
  13. विश्वास, रेडर
  14. डेनियल ओमोंडी, ऑल राउंडर
  15. रोहित, रेडर
  16. मनीष, डिफेंडर
  17. अनुज कुमार, रेडर
  18. शिवम चौधरी, डिफेंडर राइट कवर
  19. रंजीत वेंकटरमन नाइक, रेडर
  20. अब्दुल इंसमाम, ऑल राउंडर

ये भी पढ़ें- Pro Kabaddi League का नया सत्र 7 अक्टूबर से, दर्शकों को भी होगी अनुमति

पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9 वें सीजन की शुरुआत अगले महीनें 7 अक्टूबर से होने जा रही है. पिछली बार के उपविजेता टीम पटना पाइरेट्स से इस बार बिहार के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. पटना पाइरेट्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के सबसे सफल टीम है और अब तक तीन बार टीम ने ट्रॉफी जीती है और 7 सीजन में टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही है.

ये भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 9 में नीरज कुमार करेंगे पटना पाइरेट्स टीम की कप्तानी

नये तेवर में पटना पाइरेट्स: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में पटना पाइरेट्स टीम के कोच भी बदले हैं और कप्तान भी बदले हैं. प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में पटना पाइरेट्स के साथ डेब्यू करने वाले हरियाणा के आर्मी मैन नीरज कुमार इस बार टीम के कप्तान बने हैं. वहीं रवि शेट्टी इस बार पटना पाइरेट्स टीम के कोच की भूमिका में हैं.

कबड्डी को लेकर कप्तान उत्साह: ईटीवी से बातचीत में टीम के कप्तान नीरज कुमार ने बताया कि टीम के कप्तान बनने पर वो काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि पटना पाइरेट्स बहुत अच्छी टीम है और चैंपियन टीम है. वह पिछले तीन सीजन से इस टीम का हिस्सा हैं. सीजन 8 में पटना पाइरेट्स की टीम काफी रोमांचक मुकाबले में आखिरी समय में 1 पॉइंट से हार गई थी. ऐसे में उस मैच में क्या कुछ कमियां रही, इस पर बताते हुए नीरज ने कहा कि फाइनल का मुकाबला था और दोनों टीम अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही थी.

गलतियों को बारीकी से किया है अध्ययन: कप्तान नीरज ने कहा कि फाइनल मैच में आखिरी समय में प्लेयर्स ने थोड़ी मिस अंडरस्टैंडिंग की, जिसमें ऑफेंस और डिफेंस दोनों में कुछ गलतियां हुई और 1 अंक से मैच हार गए. पिछले सीजन में उन लोगों से जो कुछ भी गलतियां हुई है. उन सभी गलतियों का उन लोगों ने बारीकी से अध्ययन किया है. कोच के साथ इन गलतियों पर विशेष काम किया जा रहा है. ताकि इस सीजन के मैचों में पिछले बार की गलतियां ना दोहराई जाए. खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. बड़े मैच के प्रेशर को बेहतर तरीके से टेकल करना सीख रहे हैं.

"टीम में कई नए खिलाड़ी आए हैं, लेकिन सभी खिलाड़ियों के साथ पूर्व में अलग-अलग लीग में अलग-अलग टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. सभी के साथ कम समय में ही ट्यूनिंग काफी अच्छी बन गई है. टीम पूरी तरह यूनाइट होकर खेलेगी. पिछले डेढ़ महीने से हम लोगों की प्रैक्टिस चल रही है. पहले 25 दिन फिटनेस पर विशेष काम किया गया और सभी प्लेयर पूरी तरह फिट हैं. अभी के समय सभी मैट पर प्रेक्टिस कर रहे हैं और इस बार टीम फाइनल तक जाएगी और ट्रॉफी भी लेकर आएगी."- नीरज कुमार, कप्तान, पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स से जुड़ने का अनुभव अच्छा: टीम के कोच रवि शेट्टी ने बताया कि 'पटना पाइरेट्स टीम के साथ जुड़ने का अनुभव अच्छा रहा है. यह एक चैंपियन टीम है. वह प्रो कबड्डी लीग में शुरू से लीग का हिस्सा रहे हैं और इससे पहले उन्होंने यू मुंबा टीम में भी कोच की भूमिका को निर्वाहन की है और उनके कोचिंग में टीम चैंपियन भी बनी है. उन्होंने बताया कि वो जयपुर पिंक पैंथर के लिए भी काम किया है और उसके बाद पुनेरी पलटन के लिए भी कोच का काम किया है. अब वे पटना पाइरेट्स टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हैं.

तीन बार की विजेता है पटना पाइरेट्स: कोच रवि शेट्टी ने बताया कि पटना पाइरेट्स टीम तीन बार ट्रॉफी जीत चुकी है और चौथी बार ट्रॉफी जीतने के लिए खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कबड्डी का मतलब पहले जैसा नहीं रहा गया है. अब नए-नए टैक्टिस, नए-नए स्ट्रेटजी, जिसमें डिफेंस और रेडर को क्या करना है, उसी के हिसाब से वह प्रैक्टिस करा रहे हैं. खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी उन्होंने विशेष काम किया है और चोटिल खिलाड़ियों को रिहैब करा कर उन्हें भी मोटिवेट किया है और अब सभी खिलाड़ी फिट है, पूरे मोटिवेशन से खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. टीम में अलग-अलग जगहों के खिलाड़ी हैं और सभी कोई यूनाइट करके एक मजबूत टीम तैयार किया गया है. आपस में सभी की ट्यूनिंग अच्छी है.

बेहतर करने वाले होंगे टीम में शामिल: टीम में बिहार के किसी भी खिलाड़ी के ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा भी नहीं है कि प्रो कबड्डी लीग में किसी और टीम से बिहार का कोई खिलाड़ी खेल रहा है. टीम में टैलेंटेड खिलाड़ी चाहिए. भारत के विभिन्न जगहों के टैलेंटेड खिलाड़ियों को इकट्ठा करके टीम बनाया गया है. कबड्डी में बिहार से अच्छे नहीं मिल रहे हैं तो वह कैसे ढूंढे. स्टेट और नेशनल लेवल पर बिहार की कबड्डी खिलाड़ी यदि बेहतर करते तो जरूर प्रो कबड्डी लीग में वह विभिन्न टीमों का हिस्सा होते. अगर बिहार से कबड्डी में कोई भी टैलेंट मिलता है तो वह जरूर कोशिश करेंगे कि पटना पाइरेट्स की टीम में वह शामिल हो.

ट्रॉफी जीतने की कोशिश: टीम की स्ट्रेटजी पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि सचिन टीम के प्रमुख रेडर होंगे. रोहित गुलिया और मोनू भी रेडर डिपार्टमेंट देखेंगे. डिफेंस में कप्तान नीरज कुमार प्रमुख होंगे इसके अलावा भी दूसरे खिलाड़ी डिफेंस को मजबूती देंगे. कोच रवि शेट्टी ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 को लेकर उन लोगों की तैयारी काफी अच्छी है खिलाड़ियों ने काफी मेहनत किया है, वह इस बात को लेकर शत-प्रतिशत आश्वस्त है कि टीम के खिलाड़ियों ने जो मेहनत किया है और जिस मोटिवेशन लेवल पर है निश्चित रूप से फाइनल तक पहुंचेंगे भी और ट्रॉफी भी जीतेंगे.

"मेरा अनुभव है कि पहले से पटना पाइरेट्स अच्छी टीम है. पहले से तीन बार ट्रॉफी जीत चुकी है. इस बार भी जीतेगी. जो भी प्लेयर्स को इकट्ठा करके सभी के बीच ट्यूनिंग बनाते हैं. हमें टायलेंट मिलेगा तो हम जरूर अपने टीम में शामिल करेंगे. हम इस बार जरूर ट्रॉफी जीतेंगे."- रवि शेट्टी, कोच, पटना पाइरेट्स

सचिन पर लगी सबसे अधिक बोली: बताते चलें कि टीम में रेडर की प्रमुख भूमिका निभाने वाले सचिन को पटना पाइरेट्स मैनेजमेंट ने सर्वाधिक बोली लगाकर टीम में शामिल किया है. उनके लिए 81 लाख की बोली लगी. इस बार की पटना पाइरेट्स टीम के खिलाड़ी और उनकी भूमिका इस प्रकार है.

  1. नीरज कुमार, कप्तान, डिफेंडर राइट कवर
  2. रोहित गुलिया, ऑल राउंडर
  3. मोहम्मद रेजा शादलोई, ऑल राउंडर
  4. सचिन, रेडर
  5. आनंद सुरेंद्र, रेडर
  6. मोनू, रेडर
  7. सुशील गुलिया, रेडर
  8. सुनील, डिफेंडर राइट कॉर्नर
  9. सागर कुमार, ऑल राउंडर
  10. साजिन चंद्रशेखर, ऑल राउंडर
  11. नवीन शर्मा, डिफेंडर
  12. त्यागराजन युवराज, डिफेंडर
  13. विश्वास, रेडर
  14. डेनियल ओमोंडी, ऑल राउंडर
  15. रोहित, रेडर
  16. मनीष, डिफेंडर
  17. अनुज कुमार, रेडर
  18. शिवम चौधरी, डिफेंडर राइट कवर
  19. रंजीत वेंकटरमन नाइक, रेडर
  20. अब्दुल इंसमाम, ऑल राउंडर

ये भी पढ़ें- Pro Kabaddi League का नया सत्र 7 अक्टूबर से, दर्शकों को भी होगी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.