-
विपक्षी एकता रंग लाएगी
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा को धूल चटाएगी..
">विपक्षी एकता रंग लाएगी
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 23, 2023
भाजपा को धूल चटाएगी..विपक्षी एकता रंग लाएगी
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 23, 2023
भाजपा को धूल चटाएगी..
पटना : बिहार की राजधानी पटना में महाजुटान (Opposition Meeting In Patna) हुआ है. 2024 में बीजेपी को कैसे दिल्ली से हटाया जाए इसको लेकर देश की 16 विपक्षी पार्टियों के नेता सीएम आवास में मंथन किए. इसको लेकर बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बैठक की आड़ में पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें - Patna Opposition Meeting : CM नीतीश के आवास पर विपक्षी दलों की महाबैठक जारी, लालू यादव भी हुए शामिल
'विपक्षी एकता रंग लाएगी' : रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक 3 ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, ''जनता को देते हैं धोखा, जब-जब मिला है दंगाई पार्टी को मौका.. बुरे दिन आने वाले हैं उनके, अच्छे दिन के वादे थे जिनके.. विपक्षी एकता रंग लाएगी, भाजपा को धूल चटाएगी.. लोकतंत्र बचाने की ये लड़ाई है, भाजपा को पूरे देश से करनी विदाई है..''
-
लोकतंत्र बचाने की ये लड़ाई है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भाजपा को पूरे देश से करनी विदाई है..
">लोकतंत्र बचाने की ये लड़ाई है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 23, 2023
भाजपा को पूरे देश से करनी विदाई है..लोकतंत्र बचाने की ये लड़ाई है
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) June 23, 2023
भाजपा को पूरे देश से करनी विदाई है..
लालू तेजस्वी ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका : बता दें कि विपक्षी एकता की बैठक में लालू यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. तभी ममता बनर्जी से लेकर स्टालिन तक पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे लालू यादव से मिलने पहुंचे. तेजस्वी यादव भी काफी एक्टिव दिखाई पड़ रहे हैं. पहले देशभर में विभिन्न नेताओं के साथ मीटिंग की और अब पटना में बीजेपी के सत्ता से हटाने के लिए हुंकार भर रहे हैं.
बीजेपी के नेता कर रहे वार : वैसे इस विपक्षी बैठक पर बीजेपी के नेता तंज कस रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर जेपी नड्डा तक विरोधियों को कोस रहे हैं. इधर बिहार में बीजेपी के कार्यकर्ता पोस्टर के जरिए बैठक पर वार कर रहे हैं. ऐसे में देखना यह होगा कि इस बैठक से विपक्ष को लाभ मिल पाता है कि नहीं. हालांकि ये सब भविष्य की गोद में छिपा है.