बांदीपोरा: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के प्रशासनिक मामलों के अधिकारियों की समय पर मदद से एक मरीज की जान बच गई है. जब इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो उन्होंने एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की और एक मरीज को बांदीपोरा के अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी जान बचाई. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के ग्रीज नामक इलाके में एक मरीज की जान बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उसे एयरलिफ्ट किया गया.
एलओसी के पास वाडी गुरेज के पराना तालिल गांव में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से बीमार होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा एयरलिफ्ट ऑपरेशन चलाया गया, जिसे तत्काल इलाज की जरूरत थी. हेलीकॉप्टर को पहली बार गांव में बर्फ की मोटी परत पर उतारने की व्यापक तैयारी के बाद हेलीकॉप्टर को गांव के बाहर बर्फ पर उतारा गया. हेलीकॉप्टर के पास एक इंटेंसिव केयर एंबुलेंस पहले से ही तैनात थी.
एयरलिफ्ट करने के बाद मरीज को बांदीपोरा शिफ्ट कर दिया गया, दरअसल डॉक्टरों ने कहा कि मरीज को तत्काल इलाज की जरूरत है, जो दूर-दराज के गांव में संभव नहीं है. इस मदद के लिए लोगों ने जिला प्रशासन के इस सहयोग की सराहना की है और धन्यवाद दिया है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ओल्ड तलिल या पीटीएल वाडी गुरेज के तालिल क्षेत्र का एक पिछड़ा क्षेत्र है.
इस वर्ष गुरेज घाटी में भारी हिमपात के बाद तलिल घाटी के कुछ क्षेत्रों में सात से आठ फीट बर्फ जमा होने और लगातार हिमस्खलन के कारण परिवहन बुरी तरह प्रतिबंधित हो गया है. दिसंबर के महीने से यह क्षेत्र बाकी दुनिया से जमीन से कटा हुआ है. ऐसे में आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर सेवा ही आवागमन का एकमात्र साधन है. हालांकि पुराने तलिल जैसे इलाके में हेलिकॉप्टर को उतारना बेहद कठिन प्रक्रिया है. जिला प्रशासन ने एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर से समय पर क्षेत्र में पहुंचकर एक मरीज की जान बचाई.