ETV Bharat / bharat

भाेपाल : ऑक्सीजन की कमी से छह मरीजों की मौत - निजी अस्पताल

भोपाल के एक निजी अस्पताल में जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से छह मरीजों की माैत हाे गई. अस्पताल संचालक प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.

भाेपाल
भाेपाल
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 8:45 PM IST

भोपाल : ऑक्सीजन की कमी के चलते भोपाल के एक निजी अस्पताल में 24 घंटे में छह मरीजों ने दम ताेड़ दिया. राज्य सरकार कितने भी दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत पोल खोल देती है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है.

अस्पताल प्रबंधन ने सरकार से मांग की है कि ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जाए, नहीं तो हालात काबू से बाहर हो जाएंगे.

कैमरे के सामने बताई अपनी व्यथा

निजी अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. हर रोज 90 सिलेंडर की जरूरत है, लेकिन सिर्फ 30 सिलेंडर ही मिल पा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में हमारे दो अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से छह मरीजों की जान जा चुकी है.

एंबुलेंस से ला रहे ऑक्सीजन सिलेंडर

यही हालत ज्यादातर अस्पतालों की है. सरकार के डर से कोई खुलकर नहीं बोल पा रहा है. अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक पिछले 7 दिनों में अस्पताल में ऑक्सीजन का कोई डीलर नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें : मां जेल में, पिता फरार, वेंटिलेटर पर जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा मासूम

पहले डीलर अपनी ही गाड़ी में खुद ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आता था. पिछले 10 दिनों से ऑक्सीजन के लिए हाॅस्पिटल की तीन एम्बुलेंस को लगाया गया है. अब एंबुलेंस भी ऑक्सीजन लाने - ले जाने के काम में लग गई हैं.

10-10 घंटे लगना पड़ रहा लाइन में

एक और निजी अस्पताल के डॉक्टर ने भी माना कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. सरकार और प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि प्राइवेट हाॅस्पिटल को भी समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर मिलें. 10-10 घंटे लाइन में लगकर सिर्फ एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल पा रहा है.

भोपाल : ऑक्सीजन की कमी के चलते भोपाल के एक निजी अस्पताल में 24 घंटे में छह मरीजों ने दम ताेड़ दिया. राज्य सरकार कितने भी दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत पोल खोल देती है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है.

अस्पताल प्रबंधन ने सरकार से मांग की है कि ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाई जाए, नहीं तो हालात काबू से बाहर हो जाएंगे.

कैमरे के सामने बताई अपनी व्यथा

निजी अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. हर रोज 90 सिलेंडर की जरूरत है, लेकिन सिर्फ 30 सिलेंडर ही मिल पा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में हमारे दो अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से छह मरीजों की जान जा चुकी है.

एंबुलेंस से ला रहे ऑक्सीजन सिलेंडर

यही हालत ज्यादातर अस्पतालों की है. सरकार के डर से कोई खुलकर नहीं बोल पा रहा है. अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक पिछले 7 दिनों में अस्पताल में ऑक्सीजन का कोई डीलर नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें : मां जेल में, पिता फरार, वेंटिलेटर पर जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा मासूम

पहले डीलर अपनी ही गाड़ी में खुद ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आता था. पिछले 10 दिनों से ऑक्सीजन के लिए हाॅस्पिटल की तीन एम्बुलेंस को लगाया गया है. अब एंबुलेंस भी ऑक्सीजन लाने - ले जाने के काम में लग गई हैं.

10-10 घंटे लगना पड़ रहा लाइन में

एक और निजी अस्पताल के डॉक्टर ने भी माना कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी है. सरकार और प्रशासन ये सुनिश्चित करे कि प्राइवेट हाॅस्पिटल को भी समय पर ऑक्सीजन सिलेंडर मिलें. 10-10 घंटे लाइन में लगकर सिर्फ एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल पा रहा है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.